ई-पेपर

उदयपुर के सरकारी हॉस्पिटल से 1 साल की बच्ची गायब


मां भाई के लिए भोपाल से आई थी;  वार्ड के बाहर सो रही बच्ची को ले गई महिला

उदयपुर के महाराणा भूपाल (MB) हॉस्पिटल से एक महिला 13 महीने की बच्ची को उठा ले गई। सुबह जब मां ने बरामदे के देखा तो बच्ची वहां नहीं थी। मामला शहर के हाथी पोल थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह साढ़े तीन से चार बजे का बताया जा रहा है।

बच्ची को परिजन कई देर तक ढूंढते रहे और जब वह नहीं मिली तो थाने पहुंचे। पुलिस ने जब हॉस्पिटल के सीसीटीवी खंगाले तो एक महिला बच्ची को कपड़ों में छिपाकर ले जाते हुए दिखी। इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है।

भाई के लिए भोपाल से आई थी बहन, 10 दिनों से थी हॉस्पिटल में

भोपाल (एमपी) निवासी हीना परिहार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई दीपक राज परिहार राजमसंद के कांकरोली का रहने वाला है। ऑपरेशन के चलते 10 दिन पहले उसे एमबी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया था। भाई के एडमिट की सूचना मिलने पर वह भी 10 दिन पहले 13 महीने की बेटी अभियंशी को साथ लेकर उदयपुर आ गई थी।

हीना ने बताया कि उसका भाई अभी सर्जिकल वार्ड 113 मे ए​डमिट है और वह भी भाई की देखरेख के लिए रात में हॉस्पिटल में ही रूकती है। शुक्रवार रात को वह अपनी बेटी को लेकर सर्जिकल वार्ड के बाहर बरामदे में सो गई थी। शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे जब उसकी आंख खुली को पास में बेटी नहीं थी।

महिला बोली दो घंटे में मेरी बेटी ले गई, सीसीटीवी में दिखी संदिग्ध महिला

महिला ने बताया कि उसकी साढ़े तीन बजे आंख खुली तो बेटी उसके पास थी। इसके बाद जब साढ़े पांच बजे दोबारा जगी तो बेटी नहीं थी। इसके बाद आस-पास में उसे ढूंढा लेकिन नहीं मिली। इसके बाद थाने पहुंचे और शिकायत दी।

पुलिस के पहुंचने पर जब सीसीटीवी देखा तो एक महिला बेटी को जाते हुए दिखी। ये महिला कपड़े में लपेट बच्ची को ले जा रही है और उसका खुद का चेहरा भी ढका हुआ है ताकि कोई पहचान नहीं सके। हीना ने बताया कि उसके पति भोपाल में ही सैलून में जॉब करते है, वे भी उदयपुर में ही थे और बड़ी बेटी को भोपाल छोड़कर आए थे। इधर, सीसीटीवी सामने आने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?