माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने उच्च माध्यमिक कक्षाओं का रिजल्ट सोमवार को जारी किया । जारी रिजल्ट में भिंडर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बड़गांव के नारायणपुरा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 100% रिजल्ट रहा, वहीं स्थानीय विद्यालय की प्रेरणा मेहता प्रथम स्थान 92.60% पर टॉपर रही है। वहीं रितिका मेनारिया द्वितीय स्थान 87.80% एवं तृतीय स्थान पर कविता डांगी ने 82% बना कर टॉप पर रहीं, रिजल्ट को लेकर बालक – बालिकाओं में खुशी का माहौल दिखाई दिया । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुरा में कुल 29 बालक बालिकाओं में से प्रथम 22 द्वितीय 07 स्थान पर रहे वहीं कुल 100% रिजल्ट रहा | टॉपर रहे बालक बालिकाओ मिठाई बाट कर खुशी जाहिर कर माता – पिता गुरुजनों का आशीर्वाद लिया। तथा अपने नए मुकाम पर पहुंचने के लिए प्रयास करना शुरू किया। वही आपको बता दे कि स्थानीय विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं विद्यालय का 100% प्रतिशत रिजल्ट रहने पर स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की