पिता बोले-पिछले तीन दिन से तनाव में थी, भाई ससुराल से लौटा तब उल्टियां कर रही थी बेटी
प्रतापगढ़ के पीपलखूंट थाना क्षेत्र के केला मेला गांव में एक छात्रा (17) ने कीटनाशक पी लिया। परिजन छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर आए जहां एक दिन बाद उसने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना था छात्रा के 10वीं के एग्जाम चल रहे थे। वह तीन-चार दिन से गुमशुम और तनाव में थी।
पीपलखूंट थाने के जांच अधिकारी नारायण लाल ने बताया कि केला मेला निवासी प्रभुलाल ने रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार दोपहर 1.30 बजे वो और उसकी पत्नी एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश गए थे। उसका बेटा अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल गया हुआ था। इस दौरान उसकी बेटी घर में अकेली थी।
शाम 6 बजे उसका बेटा जब वापस लौटा तो उसने देखा कि घर से कुछ दूरी पर उसकी बहन उल्टियां कर रही थी और उसकी तबीयत भी बिगड़ रही थी। इस पर भाई ने उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और हमें सूचना दी। हालत बिगड़ने पर निजी वाहन से उसे प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल लेकर आए। जहां उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई।
प्रभुलाल ने बताया कि उसकी बेटी दसवीं की छात्रा है। उसकी परीक्षाएं चल रही है। 30 मार्च को उसका आखिरी पेपर था। पीछले दो-तीन दिनों से वह तनाव में थी और गुमशुम रहती थी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।