ई-पेपर

श्रीराम के दर्शन के लिए 1100 किमी साइकिल का सफर


उदयपुर से रवाना हुए आयरनमैन जितेन्द्र और ऋषभ, 4 दिन में पहुंचेंगे अयोध्या

अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए रामभक्त उदयपुर के आयरनमैन जितेंद्र पटेल और ऋषभ जैन उदयपुर से अयोध्या की साइकिल यात्रा पर निकले। वे चार दिन में श्रीराम के दर्शन के लिए 1100 किमी साइकिल का सफर पूरा करेंगे। आज सुबह उदयपुर के सूरजपोल स्थित फतह स्कूल स्थित फतह बालाजी मंदिर में दर्शन कर श्रीराम के जयकारों के साथ दोनों रवाना हुए।

उनका हौसला बढ़ाने के लिए मेवाड़ी रनर्स, उदयपुर साइकलिंग क्लब सहित साइक्लिंग लवर्स मौजूद रहे। आयरन मैन जितेंद्र पटेल ने कहा कि आम रेस की तरह यहां कोई भौतिक अवार्ड नहीं बल्कि रामलला के दर्शन ही हमारा सबसे बड़ा अवार्ड होगा। ऋषभ जैन ने कहा कि भक्ति का भाव है, इसलिए जोश दोगुना है।

दोनों साइकिल यात्री पहले दिन उदयपुर से कोटा 300 किलोमीटर, दूसरे दिन कोटा से शिवपुरी 230 किमी, शिवपुरी से कानपुर 327 किमी और चौथे दिन कानपुर से अयोध्या 220 किलोमीटर चलेंगे और अयोध्या पहुंचकर प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए पहुंचेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?