ई-पेपर

13 साल के हार्दिक ने लिया संन्यास, बोला-संयम में सुख


20 साल पहले मां नहीं ले पाई थी दीक्षा; पिता पुदुच्चेरी में हेलमेट के बड़े कारोबारी

नागौर का 13 साल का हार्दिक सांसारिक मोह-माया छोड़ संन्यास के रास्ते पर चल पड़ा। हार्दिक ने 17 मार्च को घर को त्याग दिया और जैन संतों के साथ विहार पर निकल गया। अब गांव-गांव जाकर दीक्षा के चरण पूरे करेगा। 28 अप्रैल को हार्दिक पूर्ण दीक्षा ग्रहण कर जैन बाल मुनि बन जाएगा।

हार्दिक के पिता विकास समदड़िया केंद्र शासित प्रदेश पुदुच्चेरी में हेलमेट का थोक व्यापार करते हैं। विकास समदड़िया का पैतृक घर नागौर शहर के गुमसा की गली में है। विकास के भाई नागौर रहते हैं। हार्दिक ने पिता से संन्यास लेने की इच्छा जाहिर की तो उन्होंने परिवार से चर्चा कर इसकी इजाजत दे दी। इसके बाद पैतृक घर आकर 15 से 17 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों का भव्य आयोजन कर अपने बेटे को जैन मुनियों के हवाले कर दिया।

हार्दिक ने दैनिक भास्कर को बताया- संयम की प्रेरणा मां प्रियंका देवी से मिली। मां ने 2004 में दीक्षा लेने का विचार किया था। लेकिन घर की जिम्मेदारियों के कारण वे यह कदम नहीं उठा सकीं और अपनी इच्छा को दबा लिया। धर्म व संयम के रास्ते पर चलने का मां का सपना पूरा नहीं हुआ। लेकिन मां ने हमें अपने धर्म के बारे में जानकारियां दी और संयम, त्याग और तप का महत्व बताया। हार्दिक के बड़े भाई निराग ने बताया कि दीक्षा और संयम पथ के संस्कार परिवार में निहित हैं। परिवार में उन्हें शुरू से ही धार्मिक माहौल मिला।

मुमुक्षु हार्दिक का जीवन अब सामान्य नहीं होगा। इस उम्र से वैराग्य की राह पर चलना बहुत कठिन है। हार्दिक का कहना है कि पूर्ण संयम बहुत सुखद अनुभूति है। इस जीवन को समाज के प्रति समर्पित करने में ही सच्चा सुख है।

ये हुए कार्यक्रम, छोड़ दिया घर

नागौर में गुमसा की गली स्थित पैतृक घर में 15 मार्च को बिंदोली निकाली गई। 16 मार्च को सुबह अभिषेक धारा की गई और शाम को मंगल गान व संध्या कीर्तन किया गया। इसके बाद 17 मार्च को नागौर शहर में हार्दिक को हाथी पर बैठाकर वरघोड़ा निकाला गया। वरघोड़ा नागौर शहर में बख्तसागर तालाब स्थित बारला मंदिर पहुंचा। यहां हार्दिक ने समाज के समक्ष जैन मुनि नित्यानंद महाराज की मौजूदगी में पूर्ण संयम का संकल्प लिया और खुद को समर्पित कर दिया। इसके बाद नागौर में चांदी के बाड़े में सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से हार्दिक की खोल भराई का कार्यक्रम हुआ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?