ई-पेपर

सीमेंट कंपनी का सप्लायर बताकर 2.8 लाख ऐंठे


स्कूल भवन निर्माण के लिए लेना था सीमेंट, आरोपी रिमांड पर

सीमेंट कंपनी का सप्लायर बताकर 2 लाख रुपए ऐंठने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 14 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया।

उदयपुर के अंबामाता थानाधिकारी डॉ.हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि नालंदा बिहार निवासी आरोपी राजीव कुमार उर्फ रवि कुमार पुत्र ब्रह्मदेव चौधरी को गिरफ्तार किया है।

सप्लायर का ऑनलाइन मिला नंबर

थानाधिकारी ने बताया कि वंडर सीमेंट लिमिटेड के प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ता शोभागपुरा निवासी सत्येन्द्र दवे ने धोखाधड़ी का मामला थाने में दर्ज करवाया था। एफआईआर में फरियादी ने बताया कि परबतसर, नागौर निवासी रामनिवास कंपनी के स्थायी ग्राहक है। रामनिवास ने अपने स्कूल ​भवन निर्माण के लिए सीमेंट की जरूरत पड़ने पर 30 मार्च को डीलर से संपर्क किया था। रेट ज्यादा लगने पर उन्होंने ऑनलाइन जानकारी ली। जहां सीमेंट सप्लायर के नाम से एक नम्बर पर बात की।

ठग ने अपने खाते में जमा करवाए रुपए

कॉल उठाने वाले ने उन्हें पवन मिश्रा से बात करने के लिए कहा। पवन ने प्रति बैग 201 रुपए कम करके रेट बता दी। फिर उसने रामनिवास से 2 लाख 8 हजार रुपए अपने खाते में जमा करवा लिए। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि राजीव ने ही खुद को पवन बताकर बातचीत की और धोखाधड़ी की थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?