पिस्टल, एयरगन और स्कॉर्पियो जब्त, वल्लभनगर थाना पुलिस की कार्रवाई
वल्लभनगर थाना पुलिस ने पिस्टल से फायर करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पिस्टल, एयरगन और वारदात में उपयोगी ली गई स्कॉर्पियो को जब्त किया है। वल्लभनगर थानाधिकारी दीपिका राठौड़ ने बताया कि 11 फरवरी को वल्लभनगर थाना क्षेत्र के बड़गांव पुरोहितान के पास ललित डांगी पर फायर करने के मामले में आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने पिस्टल से फायर किए थे। स्कॉर्पियो देवीलाल डांगी चला रहा था और विपिन गोस्वामी ने पिस्टल से फायर कि थे।
मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस डिप्टी रविन्द्र प्रताप सिंह राठौड़ के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। जिसमें दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पहले तो आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने पिस्टल से फायर नहीं किया, बल्कि एयरगन से फायर किए थे। वे पुलिस को काफी देर तक गुमराह करते रहे।
एफआईआर में पीड़ित व्यक्ति ने उस पर पिस्टल से फायर करने की बात बताई थी। इसके बाद पुलिस उप अधीक्षक राठौड़ ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो टूट गए और सच्चाइ बता दी। जांच अधिकारी एएसआई संग्राम सिंह ने बताया कि घटना स्थल की तस्दीक कर ली गई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।
ये है मामला
ललित पुत्र दलीचंद डांगी निवासी डांगी खेड़ा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 11 फरवरी को दिन में 12 बजे करीब वह और श्यामलाल डांगी बाइक से ईंटाली से डांगी खेड़ा जा रहे थे। बड़गांव कांटे से बड़गांव पुरोहितान की तरफ घूमे तभी बाइक के आगे विपिन गोस्वामी पुत्र मांगू गोस्वामी निवासी बड़गांव पुरोहितान व एक अन्य युवक ने स्कॉर्पियो आडी लगाकर रास्ता रोक दिया।
विपिन ने गाडी के अंदर से सरिया निकालकर मारने के लिए पीछे दौड़ा। ऐसे में पीड़ित खेतों में भागने लगा तो विपिन ने जेब से पिस्टल निकालकर उस पर दो राउंड फायर किए। ऐे में उसने खेतों में छिपकर अपनी जान बचाई।