चोरी के बाद महंगे दामों में बेचते थे, 7 बाइक बरामद
बाइक चोरी के मामले में मंगलवार को वाहन चोर गिरोह के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के कब्जे से 13 लाख रुपए कीमत की 7 महंगी बाइक बरामद की गई है।
उदयपुर के टीडी थानाधिकारी फैलीराम ने बताया कि आरोपी जितेंद्र मीना(23) पुत्र लक्ष्मण मीना निवासी पडूना फला उपला खेड़ा और लालूराम उर्फ ललित(21) पुत्र रमेश मीणा निवासी सरूपाल फला खेडिया को गिरफ्तार किया है।
9 जनवरी का मामला
थानाधिकारी ने बताया कि बंशीलाल पुत्र जोयता राम मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया था कि 9 जनवरी 2024 को उसकी अपाची बाइक घर के आंगन से चोरी हो गई थी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने डिप्टी कैलाश कुंवर राठौर के निर्देशन में आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
महंगी लाइफ स्टाइल के लिए करते थे चोरी
पुलिस ने पहले गिरफ्तार बाइक चोर के वांछित आरोपी वीरेंद्र डामोर निवासी गोगला झाड़ोल से पूछताछ की। उसके आधार पर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों ने बताया कि महंगी लाइफ स्टाइल और मौज-मस्ती के लिए वे बाइक चोरी करते थे। चोरी के बाद सस्ते दामों में बेच देते थे।