ई-पेपर

गैंगस्टर को फॉलो करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार


सोशल मीडिया पर खौफ फैलाने की करते थे कोशिश , फोटो-वीडियो किए अपलोड

सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को फॉलो करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई सहित अन्य गैंगस्टर को फॉलो करते थे। दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो-वीडियो अपलोड कर आमजन में खौफ फैलाने की कोशिश करते थे।

उदयपुर के प्रतापनगर थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि आरोपी दीपक (22) पुत्र केसु गमेती निवासी देबारी और महेन्द्र(21) पुत्र नवलराम गमेती निवासी नला फला को गिरफ्तार किया है।

देबारी टी-प्वाइंट से दोनों को पकड़ा

थानाधिकारी ने बताया कि अभय कमाउंड से सूचना मिली थी कि दो आरोपियों की ओर से गैंगस्टर को फॉलो कर सोशल मीडिया के जरिए दहशत फैलाने की ​कोशिश की जा रही है। ऐसे में आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस थाना क्षेत्र के देबारी टी-प्वाइंट पहुंची,जहां से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के मोबाइल में सोशल मीडिया अकाउंट को डी-एक्टिवेट किया गया।

अपराधियों की पोस्ट को न करें लाइक

थानाधिकारी ने बताया कि उदयपुर पुलिस की ओर से सभी युवा वर्ग से अपील की जाती है कि वे अपने मोबाइल पर सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी अपराधी गैंगस्टर और असामाजिक तत्वों को फॉलो नहीं करें। न ही उनकी पोस्ट पर लाइक और कमेंट करें।

सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को साइबर सेल पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा निगरानी और ​सर्विलान्स किया जा रहा है। अगर कोई व्यक्ति इस तरह की गतिविधि में ​शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?