ई-पेपर

गुजरात में 2-बीजेपी कैंडिडेट्स ने चुनाव लड़ने से किया मना


रंजनबेन के बाद साबरकांठा से भीखाजी ठाकोर का भी इंकार

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही हैं। इसके साथ ही अंदरूनी गुटबाजी भी सामने आने लगी है।

गुजरात में भाजपा की मौजूदा सांसद रंजनबेन भट्ट के चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद अब साबरकांठा से कैंडिडेंट भीखाजी ठाकोर ने भी चुनाव लड़ने से मना कर दिया है।

दोनों ने व्यक्तिगत कारण बताए
भीखाजी ठाकोर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस फैसले की जानकारी दी है। उन्होंनें लिखा, मैं भीखाजी ठाकोर व्यक्तिगत कारणों से साबरकांठा लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहता हूं। कांग्रेस पार्टी ने साबरकांठा सीट से गुजरात के पूर्व सीएम अमर सिंह चौधरी के बेटे डॉ. तुषार चौधरी को मैदान में उतारा है।

रंजनबेन ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर उम्मीदवारी वापस लेने का ऐलान करते हुए कहा है कि वह निजी कारणों की वजह से ऐसा कर रही हैं। बता दें, रंजनबेन की उम्मीदवारी को लेकर कुछ दिनों पहले एक पोस्टर वॉर शुरू हुआ था। इनमें से कुछ पोस्टरों में लिखा था, ‘मोदी तेरे से बैर नहीं, रंजन तेरी खैर नहीं।’

कुछ पोस्टर्स में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गुजरात भाजपा प्रमुख सी आर पाटिल की शहर के प्रति रुचि में कमी का भी आरोप लगाया गया था। वहीं, साबरकांठा में भी कई बीजेपी नेता भीखाजी ठाकोर को दिए जाने से नाराज चल रहे हैं।

दो टर्म से सांसद हैं रंजनबेन
साल 2014 में पीएम मोदी ने इस सीट से बंपर जीत हासिल की थी। इसके बाद उपचुनाव हुए तो रंजनबेन को मौका दिया गया और उन्होंने भी इस सीट से जीत हासिल की।

इसके बाद 2019 में भी रंजनबेन को टिकट दिया गया और उन्होंने रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की। इस बार बीजेपी ने लगातार तीसरी बार उन्हें चुनावी मैदान में उतारा था।

वडोदरा बीजेपी में क्यों मची अंदरूनी कलह
शहर भाजपा के कई पदाधिकारी रंजनबेन भट्ट को तीसरी बार टिकट दिए जाने से नाराज हैं। वैसे इस बार पूर्व महापौर डॉ. ज्योतिबेन पंड्या को टिकट मिलने की चर्चा थी।

लेकिन, जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने पार्टी की परवाह किए बिना सार्वजनिक तौर पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। इसके साथ ही सांसद रंजनबेन भट्ट पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर भूचाल ला दिया था।

बीजेपी ने 22, कांग्रेस ने 11 नाम घोषित किए
बता दें, गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 22 सीटों अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इनमें रंजनबेन समेत चार महिलाओं का नाम शामिल था।

रंजनबेन ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद अब केवल 3 महिला उम्मीदवार ही बाकी रह गई हैं। वहीं, कांग्रेस ने गुजरात के लिए अपने 11 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?