सवीना थाना पुलिस और DST की कार्रवाई, वैध दस्तावेज नहीं मिले
उदयपुर की सवीना थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई में बजरी के अवैध खनन और परिवहन करने पर दो डंपर जब्त किए हैं। साथ ही इनके चालकों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अजयसिंह राव ने बताया कि मुखबिर से अवैध बजरी तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर मौके पर टीम भेजी गई। जिसने डाकन कोटड़ा में रात को नाकाबंदी कर दो डंपर पकड़े।
दोनों में 40-40 टन बजरी भरी हुई थी। चालकों के पास इसके कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। इस पर सराड़ा निवासी चालक मनोहर मीणा और लक्ष्मण मीणा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि एक डंपर सलूंबर के अर्जुन सिंह और दूसरा सवीना के रउफ खान का है। दोनों सलूंबर से अवैध रूप से बजरी डम्पर में बजरी भरकर शहर में ला रहे थे। इससे पहले भी कई बार इसी तरह अवैध रूप से परिवहन कर रहे थे। पुलिस ने इसकी सूचना खान विभाग को दी है। टीम ने डंपर जब्त कर लिए।