दो बाइक भी जब्त, नाकाबंदी के दौरान अलग-अलग कार्रवाई
उदयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ MDMA (मिथाईलीन डाईऑक्सी मेथैमफेटामाइन) की तस्करी करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों से लगभग 4 लाख रुपए कीमत की 35 ग्राम एमडीएमए और 2 बाइक जब्त की है।
थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि सूचना मिलने पर अलग-अलग नाकाबंदी करते हुए यह कार्रवाई की गई। दो टीमें बनाकर अलग-अलग भेजी गई। जिसमें मेघा आवास के पास पहली कार्रवाई करते हुए आरोपी बबलू सिंह पिता कालूसिंह भागरोत निवासी मेड़ीखेड़ा भींडर हाल नाकोड़ा नगर प्रतापनगर को कुल 19.58 ग्राम एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया।
वहीं, दूसरी कार्रवाई रकमपुरा 100 फीट रोड पर हुई। जहां से आरोपी नारायण गमेती पिता फता गमेती निवासी नूरड़ा घासा हाल नाकोड़ा नगर प्रतापनगर को 15.15 एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के कब्जे से एक-एक बाइक जब्त की गई। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए जांच हिरण मगरी थानाधिकारी दर्शनसिंह को सौंपी गई है।