कोड वर्ड में बातचीत, घर से डायरी, मोबाइल और लैपटॉप बरामद
आईपीएल मैच पर करोड़ों रुपए का सट्टा लगाते 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया। करोड़ों रुपए के हिसाब-किताब की डायरी, 10 मोबाइल और एक लेपटॉप बरामद किया गया है। उदयपुर की जिला स्पेशल टीम और धानमंडी थाना पुलिस ने कार्रवाई की।
पुलिस को भोईवाड़ा स्थित एक घर में आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा का कारोबार होने की सूचना मिली थी। सट्टा बेंगलुरु और मुंबई के मैच पर लगाया जा रहा था। धानमंडी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने कलड़वास निवासी विशाल डांगी और भोईवाड़ा निवासी गर्वित माली को गिरफ्तार किया है।
आईपीएल की शुरुआत से लगा रहे सट्टा
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आईपीएल की शुरुआत से ही सट्टा लगाने का रैकेट चला रहे थे। ऑनलाइन लोगों से सट्टे की बुकिंग करके उन्हें एक कोड देते और कोड वर्ड में ही बात करते थे ताकि किसी को उन पर शक नहीं हो। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।