पुलिस की टीमों ने अलग-अलग स्थानों से आरोपियों को गिरफ्तार किया
राजसमंद में राजनगर थाना सर्कल में दो युवकों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार रात्रि को दो युवकों के साथ 4 युवकों ने मारपीट कर दी थी। जिसके बाद राजनगर क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। इस घटना के बाद पांच थानों की पुलिस को क्षेत्र में तैनात किया गया व आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने आश्वासन दिया।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के अनुसार राजनगर में दो युवकों के साथ जानलेवा हमला कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले बदमाशों यादव मोहल्ले के दो युवकों के साथ मारपीट एवं जानलेवा हमला कर फरार हो गये थे। जिसके बाद युवकों की ओर से नामजद रिपेार्ट दी गई। बाद में एएसपी महेन्द्र पारीक, डीवाईएसपी विवेक सिंह के नेतृत्व मे पुलिस टीमें बनाकर अलग अलग स्थानों पर दबिश नाकाबंदी कर तीन बदमाशों कालू उर्फ इकरार सिलावट (23) पुत्र खलील मोहम्मद, बिलाल उर्फ ढेंबरी (21) पुत्र हिसाम खॉ, आसिफ अली उर्फ फेजान निवासी राजनगर को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं, शुक्रवार सुबह फिर से स्थिति बिगड़ती देख पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी सहित पुलिस के आलाधिकारियों व एडीएम नरेश बुनकर ने स्थिति को नियंत्रण में करने के प्रयास शुरू किए। बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने राजनगर पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठ गए व हनुमान चालीसा का पाठ शरू कर दिया। आरएसएस के सदस्यों ने भी शाखा लगाई।
पुलिस थाने में समझाइश का दौर चला जिसमें एडीएम नरेश बुनकर, एसपी मनीष त्रिपाठी सहित हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने भीड़ को समझाया। एसपी ने भीड़ को आश्वस्त किया पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ लेगी। शाम होते होते पुलिस ने 3 आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ की। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी त्रिपाठी ने बताया कि प्रकरण मे शामिल अन्य व्यक्तियों की देर रात गिरफ्तार करने के प्रयास जारी है। इस प्रकरण से सम्बन्धित सभी व्यक्तियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। कस्बे में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए मिश्रित आबादी एवं संवेदनशील तथा अति संवेदनशील स्थानों पर तथा फिक्स पिकेट्स पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
साथ ही एसपी ने अपील की कि आमजन सोशल मीडिया की भ्रामक खबरों पर विश्वास नही करें। यदि किसी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर झूठी खबर पोस्ट की जायेगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। किसी भी तरह की छोटी बड़ी घटना की सूचना पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत दें।