जब पुलिस ने यात्री से पूछा, तो वह जवाब नहीं दे पाया। जब जांच की गई, तो तलाशी में रुपए मिले।
राजसमंद में देलवाडा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बस में सवार संदिग्ध युवक से 3 लाख 44 हजार 500 रूपए बरामद किए। देलवाडा पुलिस थाना इंचार्ज कमलेन्द्र सिंह सहित पुलिस जाब्ते ने मजेरा टोलनाके पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रावेल्स बस को रुकवा कर तलाशी ली एवं यात्रियों को सामान के बारे में पूछा। एक युवक से भी कपड़े के थैले के बारे में पूछा जिस पर वह घबरा गया और जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने सख्ती से पूछा तो युवक ने थैले में रूपए होना बताया, लेकिन युवक यह नहीं बता पाया कि रूपए कहां से लाया और किसको देने हैं। जिसके बाद पुलिस ने रूपए जब्त कर भीम कलाल (30) पुत्र जेडु कलाल निवासी सौपरी थाना देवगढ को डिटेन किया। पुलिस के अनुसार कपड़े के थैले में कुल 3 लाख 44 हजार 500 रूपए बरामद किए।
पुलिस ने रुपयों के सम्बन्ध में उपखण्ड अधिकारी नाथद्वारा को सूचित किया। इस दौरान एफएसटी इन्चार्ज शंकर शर्मा सहित देलवाडा पुलिस थाना इंचार्ज कमलेन्द्र सिंह, हैड कॉन्स्टेबल संदीप, शंभु लाल, कॉन्स्टेबल लीलाधर, हेमराज, रतन लाल, सोहन लाल, नवीन कुमार, नानालाल, राजेन्द्र, अशोक शामिल थे।