ई-पेपर

कार-बस की टक्कर में 3 लोगों की मौत


रिश्तेदारों से मिलने पंजाब से आए थे; 2 की हालत गंभीर

श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर इलाके के चूनावढ़ गांव के पास भीषण हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। यहां मंगलवार को रोडवेज बस और कार में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे कार में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए। मृतकों में 2 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं।

मोर्च्युरी में रखवाए तीनों शव
तीनों मृतकों के शव चूनावढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्च्युरी में रखवाए गए हैं। मौके पर पहुंची चूनावढ़ थाना पुलिस ने हादसाग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटवाया और यातायात सुचारू करवाया।

जोरदार टक्कर से कार के परखच्चे उड़े
राजस्थान रोडवेज की श्रीगंगानगर से घड़साना के बीच चलने वाली बस सुबह घड़साना के लिए रवाना हुई थी। दोपहर करीब 12 बजे यह बस गांव चूनावढ़ के नजदीक भगवानसर ढाणी के पास पहुंची थी। इसी दौरान यह सामने से आ रही कार से टकरा गई। इस कार में 5 लोग सवार थे। आमने-सामने की जोरदार टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए।

टक्कर से हुआ तेज धमाका
हादसा इतना जोरदार था कि बस-कार में टक्कर से तेज धमाके की आवाज हुई। कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया और कार में आगे की तरफ बैठे यात्री इसमें फंस गए। आसपास के लोगों ने इन्हें संभाला। उन्होंने चूनावढ़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को चूनावढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहीं शवों को मोर्च्युरी में रखवा दिया गया। बस की 5 सवारियों को चोटें आईं, वहीं बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मृतकों में पंजाब का सूरजवीर पुत्र गुरविंद्रपाल, मनदीप कौर पत्नी बलजीतसिंह और कुलदीप कौर पत्नी गुरविंद्र की मौत हो गई।

श्रीगंगानगर के गांव चूनावढ़ में हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग।
श्रीगंगानगर के गांव चूनावढ़ में हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग।

परिचितों से मिलने पंजाब से आए थे
चूनावढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार सवार पांचों लोग पंजाब के मोगा से अपने परिचितों से मिलने के लिए पदमपुर आए थे। इसी दौरान रोडवेज बस से उनकी टक्कर हो गई। इससे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चूनावढ़ अस्पताल में भर्ती 2 कार सवार लोगों को श्रीगंगानगर रेफर किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?