अपने एरिया में ट्रैक्टर नहीं चलाने की बात पर की मारपीट, फतहनगर थाना क्षेत्र का मामला
उदयपुर की फतहनगर थाना पुलिस ने हत्या के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी डीपी दाधीच ने बताया कि आरोपी सोनू पिता सुरेश, रामलाल उर्फ माधुलाल पिता गणेशलाल, कैलाश पिता रोशनलाल और चेतन पिता ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि प्रार्थी नानु पिता नाथु भील ने मामला दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि उसके पास एक ट्रैक्टर है जिसे वह और उसका छोटा भाई किशन मजदूरी में चलाते हैं। सोनू पिता सुरेश चन्द्र के पास भी एक ट्रैक्टर है।
10 मई 2024 को सोनू ने प्रार्थी को फोन करके कहा कि तेरे भाई किशन को समझा ले, वर्ना उसका इलाज कर देंगे। हमारे कहने के बावजूद तुमने सनवाड़ में ट्रैक्टर चलाना बंद नहीं किया। इसके बाद आरोपियों ने भाई किशन और उसके साथी पंकज को अगवा कर लिया और माधुलाल की होटल ले गए। जहां किशन और पंकज के साथ डंड्डे ओर पट्टे से बुरी तरह मारपीट की। दोनों को इतना मारा कि पूरे शरीर पर चोट की निशान थे। इलाज के दौरान भाई किशन की मौत हो गई। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।