ई-पेपर

4.62 किलो ज्वैलरी लूट के 4 आरोपी पकड़े


बाइक से घर जाते वक्त छीना था सोना-चांदी से भरा बैग, तीसरे दिन पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

तापनगर थाना पुलिस ने दो दिन पहले व्यापारी के साथ हुई सोना-चांदी की लूट के मामले में सोमवार को 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 4.62 किलोग्राम चांदी और सोने की ज्वैलरी और नकदी बरामद की है। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 20 अप्रैल 2024 को प्रार्थी रोशनलाल सोनी पिता भैरूलाल सोनी निवासी लकड़वास ने थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि ढीकली ​में देविक ज्वैलरी नाम से उनकी सोना-चांदी की दुकान है।

मुख्य आरोपी सुरेश उर्फ सुरी पर कर्जा था, इसलिए वारदात की
थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि आरोपी सुनिल पुत्र पुष्करलाल डांगी निवासी भल्लों का गुड़ा, रोशन पुत्र रूपलाल गायरी निवासी भल्लों का गुड़ा, सुरेश उर्फ सुरी उर्फ सूर्या पुत्र उदयलाल डांगी निवासी विजयपुरा और श्याम उर्फ शेरा गुर्जर पुत्र लच्छीराम गुर्जर निवासी बड़गांव को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी सुरेश डांगी उर्फ सुरी ने पूछताछ में बताया कि वह वाहनों के सीजर का काम करता है। उस पर काफी कर्जा हो रखा था। वह मुम्बई में दूध की डेयरी लगाना चाहता था।

उन्होंने शाम करीब 7 बजे दुकान बंद की थी। रोज की तरह दुकान के अंदर रखे जेवर अपने साथ एक बैग में लेकर बाइक से घर जा रहा थे। इसी दौरान सुखानाका पुलिया से पहले रोड पर दो अज्ञात बाइक सवार ने पीड़ित के आगे खुद की बाइक लगा दी। फिर पीड़ित को बाइक से गिराकर मारपीट की। फिर बैग छीनने की कोशिश की, बैग नहीं दिया तो चाकू दिखाकर बैग छीन ​ले गए। बैग के अंदर सोना-चांदी की ज्वैलरी थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?