ई-पेपर

किसान आंदोलन की वजह से राजस्थान की 4 ट्रेन रद्द


रेलवे ने 10 ट्रेनों के बदले रूट, कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन अब जून तक होगी संचालित

पंजाब में जारी किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। 14 ट्रेन 3 दिन के लिए रद्द की गई है। इनमें राजस्थान की चार ट्रेन हैं। वहीं, राजस्थान से संचालित होने वाली 10 ट्रेन के रूट भी बदले गए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया- किसान आंदोलन की वजह से श्रीगंगानगर से ऋषिकेश और चूरू से लुधियाना जाने वाली ट्रेन को एक बार फिर 3 दिन के लिए रद्द किया गया है। रेलवे प्रबंधन के अनुसार, आंदोलन के कारण रेलवे की संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ट्रेन कैंसिल की जा रही है। आंदोलन जितना लंबा चलेगा, यात्रियों की परेशानी उतनी ही बढ़ने की संभावना है। इसके साथ ही कोयम्बटूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की समय अवधि में बढ़ाई गई है।

इसके साथ ही रेलवे प्रशासन ने गर्मियों की छुट्टियों में बढ़ते यात्री भार को देखते हुए कोयम्बटूर – भगत की कोठी – कोयम्बटूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की समय अवधि में बढ़ाई गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि कोयम्बटूर – भगत की कोठी – कोयम्बटूर (गाड़ी नंबर 06181 – 06182) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सञ्चालन अवधि में बढ़ोतरी की गई है। अब यह ट्रेन कोयम्बटूर से 30 मई से 27 जून तक और भगत की कोठी से 2 जून से 30 जून तक संचालित की जाएगी। यह ट्रेन सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, भीलडी, रानीवाडा, मारवाड़ भीनमाल, जालोर, तिरूप्पूर, ईरोड जं. सेलम, जोलारपेट्टै, कटपाड़ी जं, रेणिगुंटा, कुडपा, यर्रगुंटला, गुत्ती जं., डोन, कर्नूलू सिटी, मेहबूब नगर, काचीगुडा (हैदराबाद), कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड, नान्देड़, पूर्णा जक्शन, हिंगोली डेक्कन, वाशिम, अकोला, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, भीलडी, रानीवाडा, मारवाड़ भीनमाल, जालोर, मोकलसर और समदडी स्टेशनों से होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?