सभी ने अपनी जीत का किया दावा, बीएपी प्रत्याशी ने निकाली रैली
चौरासी विधानसभा चुनावों के नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों की ओर से नामांकन भर दिया गया है। 4 निर्दलीय कैंडिडेट ने भी नामांकन भरा है। बीएपी प्रत्याशी रैली के रूप ने नामांकन करने पहुंचे।
चौरासी विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन है। ऐसे में नामांकन के लिए प्रत्याशियों के साथ ही उनके समर्थकों की होड़ लग गई। सबसे पहले निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वाली पत्नी पन्नालाल मीणा ने नामांकन किया। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी महेश रोत, जिलाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार के साथ ही समर्थकों के साथ एसडीएम ऑफिस पहुंचे। महेश ने रिटर्निंग अधिकारी को अपना नामांकन पेश किया। वहीं चिखली के रोयड़ा क्षेत्र निवासी प्रवेश कुमार पुत्र रामा भगोरा ने भी निर्दलीय नामांकन भरा है। अनिल कटारा पुत्र कैलाशचंद्र कटारा निवासी गढ़ी बांसवाड़ा की ओर से भी निर्दलीय फॉर्म भरा गया है। जीवराम पुत्र धुला आमलिया ने भी निर्दलीय के रूप में फॉर्म भरा है। इसके बाद भाजपा से प्रत्याशी कारीलाल ननोमा अपने समर्थकों के साथ आवेदन करने पहुंचे। रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन पेश करने के लिए सभी प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत को लेकर दावा किया।
कांग्रेस प्रत्याशी के महेश रोत ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र में बीएपी ने हमेशा बेरोजगारों को ठगने का काम किया है। कांग्रेस हमेशा से बेरोजगार युवाओं के मुद्दे उठाती रही है। वहीं भाजपा प्रत्याशी कारीलाल ननोमा सरकार के कामकाज को गिनाते हुए वोट मांग रहे हैं। वहीं भारत आदिवासी पार्टी की ओर से पहले सभा का आयोजन किया गया। सभा के बाद बीएपी को ओर से नामांकन रैली निकाली गई। डीजे के साथ ही नामांकन रैली में भारी भीड़ उमड़ी।