ई-पेपर

महिला के खाते से बिना ओटीपी ही निकाल दिए 95000


किसी के एक रुपया खाते में मंगाया और 99 हजार निकाले, दो लाख रुपए पुलिस ने किए रिकवर

उदयपुर की सविना पुलिस ने साइबर अपराध के मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 दिन में अलग अलग मामलों में करीब दो लाख रुपए की राशि रिकवर की। इसमें एक मामला ऐसा है कि बिना ओटीपी के ही खाते से रकम निकाल ली है। पुलिस ने सभी मामलों में राशि रिकवर कर संबंधितों को लौटाई है।

सविना थानाधिकारी फूलचन्द टेलर ने बताया कि साईबर साईबर सम्बन्धी अपराधों में ठगे गए 201222.25 रुपए रिकवर करा पीडितो को दिलाये गये। थाने पर ऑनलाईन साईबर ठगी की रिपोर्ट प्राप्त होने पर सम्बन्धित कम्पनियो तथा बैंको को तत्काल पत्राचार कर ठगों के खाते फ्रीज करवाये जाकर पीड़ित व्यक्यिो के रुपए रिकवर करवाये गए।

पुलिस थाने की थानाधिकारी टेलर के नेतृत्व में कांस्टेबल सुशील कुमार जानू और मुकेश कुमार की बनाई टीम ने पिछले 4 महीने मे 690100.45 रुपए की रिकवरी की।

ये मामले थे जिनमें रिकवर की राशि

  • श्रीमती पुष्पा लबाना के माबाईल पर फोन कर बिना ओटीपी के ही खाते से 95000 रुपए निकाल लिए थे, मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पूरे प्रकरण में कार्रवाई करते हुए राशि रिकवर कराई।
  • हिम्मत सिह सुराणा से मकान किराये पर लेने के नाम पर ऑनलाईन पैसे भेजने के नाम पर 1 रुपया खाते मे मंगवा कर 99,500 रुपए खाते से निकाल लिए इस पीडित को 54,900 रुपए की राशि रिकवर कराई गई।
  • शंकरलाल मेनारिया के पास प्राईवेट नम्बर से मैसेज भेजने को कहकर 34000 रुपए की धोखाधडी कर ली जिस पर पीडित को 26697.25 रुपए रिकवर किए गए।
  • जयराजसिह के मोबाईल पर फोन कर क्रेडिट कार्ड के रिवर्ट पॉइन्ट को केश मे बदलने का कहकर खाते से 40,565 रुपए निकाल लेना जिस पर पीडित को 20,325 रुपए की राशि रिकवर कराई गई
  • चुन्नीलाल को लोन दिलाने के नाम पर क्रेडिट कार्ड से 4300 रुपए निकाल लिए जिस पर पीडित को सम्पूर्ण राशि 4300 रुपए रिकवर कराई गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?