ई-पेपर

इनामी बदमाश ने की थाने से भागने की कोशिश


अहमदाबाद से पकड़कर उदयपुर लेकर आई पुलिस, 27 मामले दर्ज

उदयपुर जिले की खेरोदा थाना पुलिस ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अहमदाबाद से पकड़ा गया। पुलिस पकड़ में आने के बाद भी थाने से भागने की कोशिश की लेकिन पकड़ा गया।

उदयपुर एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि एक शातिर अपराधी सलूंबर के ईसरवार निवासी गमेर सिंह उर्फ जोन उर्फ राजू (31) को पकड़ा गया है। उसके खिलाफ हत्या, चोरी, डकैती, लूट, अवैध कब्जे, अवैध हथियार सप्लाई जैसे मामले चल रहे है। आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था।

अहमदाबाद से किया गिरफ्तार
आरोपी की तलाश के दौरान पता चला कि वह गुजरात में है। इस पर थानाधिकारी धनपत सिंह के नेतृत्व में टीम ने अहमदाबाद से उसे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम ने पकड़ लिया। आरोपी को उदयपुर लाया गया।

पूछताछ के दौरान भी आरोपी ने खेरोदा थाने की छत से कूदकर भागने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। उसके शरीर और दाहिने पैर में चोटे आई। उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में 27 प्रकरण चल रहे है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?