नगर निगम के बजट में रखा 20 करोड़ का प्रावधान, पहले के प्रोजेक्ट से एलिवेटेड की 400 मीटर दूरी बढ़ाई
नगर निगम का वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट आज पेश कर दिया गया। बजट में उदयपुर शहर में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के लिए 20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया। सबसे खास बात यह है कि एलिवेटड रोड की दूरी बढ़ाई जा रही है।
निगम में आज बजट चर्चा करने के बाद शहर विधायक ताराचंद जैन का संबोधन हुआ। जैन ने कहा कि शहरी बजट में एलिवेटेड रोड के लिए 20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है और सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका काम जल्द शुरू हो ऐसे प्रयास हो।
उन्होंने बताया कि एलिवेटेड रोड अब सिटी रेलवे स्टेशन से कलेक्टर निवास तक बनेगी। यह दूरी करीब ढाई किलोमीटर की होगी। पहले एलिवेटड रोड कोर्ट चौराहा तक ही बनने वाली थी। अब इसको 400 मीटर बढ़ाते हुए इसे कलेक्टर निवास तक कर दी है।
वित्त समिति अध्यक्ष रूचिका चौधरी ने 484 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। उन्होंने बताया कि क्लोजिंग बेलेंस के साथ 505 करोड़ रुपए का बजट रखा। उन्होंने कहा कि 484 करोड़ रुपए का बजट रखा है लेकिन निगम को आय 402 करोड़ रुपए ही होती है। ऐसे में निगम को 82 करोड़ रुपए का नुकसान है जिसकी भरपाई के लिए प्रयास करेंगे।
मेयर जीएस टांक ने कहा कि इस राशि की पूर्ति के लिए निगम की आय बढ़ाने के बिन्दुओं पर काम करेंगे। विपक्ष के हंगामे पर डिप्टी मेयर पारस सिंघवी ने कहा कि शहर की जनता ने हमारे दोनों विधायकों सर्वाधिक वोटों से जिताया है जिसका सीधा सा मतलब है कि हमारे कामकाज से जनता खुश है। बैठक में मेयर टांक ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम धन्यवाद प्रस्ताव रखा जिसे पास किया गया। बैठक में आयुक्त रामप्रकाश भी मौजूद थे।
पार्षदों ने ये बोला बजट बैठक में
- छोगालाल भोई : शहर में कॉमर्शियल कचरा संग्रहण को लेकर हिसाब—किताब सही रखा जाए, इससे आय बढ़ेगी, अभी जिसको ठेका दिया है वह रसीद निजी दे रहा है जबकि नगर निगम की रसीद कटनी चाहिए, इसकी पूरी समीक्षा की जाए
- हिदायत तुल्ला : अतिक्रमण हटाने को लेकर जो अभियान चल रहा है उसमें भेदभाव किया जा रहा है, कोर्ट चौराहा से कलेक्टर आवास के बीच कई कब्जे छोड़ दिए गए है। फायर सेफ्टी से नगर निगम को राजस्व नहीं मिल रहा है जितना होना चाहिए उतना, इसकी भी जांच हो
- अली असगर सनवाड़ी : कचरा संग्रहण की गाड़ियां समय पर नहीं आ रही है,इस पर ध्यान देने की जरूरत है
- शिल्पा पामेचा : गोवर्धन सागर में बोट का संचालन कर नगर निगम की आय बढ़ाई जा सकती है, ऐसे अन्य बिन्दुओं पर काम करना चाहिए
- अरुण टांक : कचरा स्टेंडों से समय पर कचरा उठ जाए इसके लिए काम हो ताकि शहर में आने वाले टूरिस्ट तक मैसेज सही जाए
- शहनाज अयूब : पार्किंग की समस्या से मुक्ति दिलाई जाए, शहर में पार्किंग प्वाइंट चिन्हित कर बनाए जाए
- देवेन्द्र साहू : उदयपुर विकास प्राधिकरण से जो भी खाली भूखंड है उनको नगर निगम को हस्तांतरित किया जाए इसके लिए काम हो
- गौरव प्रताप सिंह : हर से आकर रात में जगह जगह आईसक्रीम बेचने वाले बढ़ रहे है, इनको निगम के पास लिए जाए ताकि राजस्व बढ़ेगा
- वेणीराम सालवी : शहर में ठेलों पर जिसको लाइसेंस दे रखा है उनके फोटो लगाने का पहले निर्णय हुआ लेकिन उसकी पालना नहीं हो रही है
- रेखा ऊंटवाल : लाइसेंस वाले ठेले एक रंग में हो उस पर काम नहीं हुआ है, अधिकारी इस मामले में गड़बड़ियां कर रहे है इसको भी देखना चाहिए।
- गिरीश भारती : पार्षदों के बीच से ताराचंद जैन विधायक बने है तो वे वार्डों के लिए भी राशि दे विधायक मद से