मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि आज कोविड के 73 सैम्पल लेकर जाँच की गयी जिसमें 68 नेगेटिव एवं 5 पॉज़िटिव पाये गये ।
पांच कोरोना पोजिटिव नये है। तीन कोरोना पोजिटिव शहरी क्षेत्र से है। दो पोजिटिव ग्रामीण क्षेत्र के है।
अब तक कुल 77176 कोरोना पोजिटिव आए जिसमें से 76356 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज्ड हो गये है । 30 होम आयसोलेसोन में है । पोजिटिव आये रोगी हिरन मगरी सेक्टर 4,सेक्टर 5, गारियावास, सवीना और कोटडा से है।
चिकित्सा विभाग की टीम रोगियों के घर पहुंची और रोगी की हिस्ट्री ली गई । क्लोज कोंटेस्ट और परिवार के सदस्यों की जांच की और सैंपल लिए। उनमें कोई लक्षण नहीं पाये गये। रोगियों को 7 दिनों तक आइसोलेशन में रहने के लिए पाबंद किया गया।
बढ़ते कोरोना के मध्य नज़र डॉ बामनिया ने लोगों को जागरूक रहने , मास्क लगाने ,सोशल डिस्टेन्स रखने, सेनिटाइजर उपयोग करने को कहा।
Corona Update 14/02/2024
Received Report of….73
Negative.…68
Positive….05
Urban Total Patient…03
New Case…03
Rural Total Patient…02
New Case…02
Total positive till….77176
Total Positive till now…….77176
Cured ……..76356
Discharged…..76352
Home isolation……. 30
Total active are……. 30
Death—————779