20 फरवरी को बीकानेर से आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री, दो घंटा उदयपुर में रुकेंगे
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह मेवाड़ आ रहे हैं। वे 20 फरवरी को उदयपुर संभाग के भाजपा के छह संगठन जिले में आने वाली विधानसभा की बैठक लेंगे। शाह यहां दो घंटे रुकेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री बीकानेर से उदयपुर आएंगे। शाह की यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
शाह की यात्रा के संयोजक बने सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर ने बताया कि शाह यहां उदयपुर संभाग के तीन लोकसभा उदयपुर, बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ लोकसभा में जीत को लेकर बैठक लेंगे। इसमें भाजपा के संगठन के हिसाब से 6 जिले आते हैं।
तैयारी में जुटी भाजपा
शाह की बैठक को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए पार्टी ने संगठन जिलों के अध्यक्ष, जिला प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक, सह संयोजक मंडल एवं जिला कार्यकारिणी को तैयारियां जुटने के लिए कह दिया है।
संभावित कार्यक्रम स्थल
सामर के अनुसार 20 को बलीचा स्थित नई कृषि मंडी के परिसर में सुबह साढ़े ग्यारह बजे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे। शाह पार्टी की टीम और जमीनी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।