बेन डकेट शतक बनाकर नॉटआउट, टीम 238 रन से पीछे; भारत 455 पर ऑलआउट
राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 207 रन बना लिए। बेन डकेट 133 और जो रूट 9 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। हालांकि टीम अब भी पहली पारी में 238 रन से पीछे। भारत ने पहली पारी में 455 रन बनाए थे।
निरंजन शाह स्टेडियम में जैक क्रॉले 15 और ओली पोप 39 रन बनाकर आउट हुए। भारत से रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया। इसी के साथ अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट भी पूरे कर लिए।
जडेजा सेंचुरी बनाकर आउट, जुरेल-अश्विन ने 445 तक पहुंचाया
भारत ने तीसरे दिन 326/5 के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। रवींद्र जडेजा 112 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद रविचंद्रन अश्विन ने 39, ध्रुव जुरेल ने 46 और जसप्रीत बुमराह ने 26 रन बनाकर टीम को 445 रन तक पहुंचाया।
टीम दूसरे दिन के दूसरे सेशन में ऑलआउट हुई। पहली पारी में रोहित शर्मा ने 131 और सरफराज खान ने 62 रन बनाए। इंग्लैंड से मार्क वुड ने 4 विकेट लिए। 2 सफलताएं रेहान अहमद को मिलीं, जबकि टॉम हार्टले, जो रूट और जेम्स एंडरसन ने भी 1-1 विकेट लिया। एक बैटर रन आउट हुआ।
इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 207 रन बनाए
इंग्लैंड ने दूसरे सेशन में अपनी पारी शुरू की। टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 207 रन बना लिए। हालांकि टीम अब भी पहली पारी में भारत से 238 रन पीछे हैं। बेन डकेट 133 और जो रूट 9 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। जैक क्रॉले 15 और ओली पोप 39 रन बनाकर आउट हुए।
भारत से रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट लिया। इसी के साथ अश्विन ने टेस्ट में 500 विकेट भी पूरे कर लिए। तीसरे दिन का खेल शनिवार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा।
पहले सेशन में भारत ने 2 विकेट गंवाए
टीम इंडिया ने दूसरे दिन के पहले सेशन में 2 विकेट गंवाए लेकिन टीम का स्कोर 400 रन के करीब भी पहुंच गया। रवींद्र जडेजा 112 और कुलदीप यादव 4 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद ध्रुव जुरेल और रविचंद्रन अश्विन ने फिफ्टी पार्टनरशिप कर टीम का कोई और विकेट नहीं गिरने दिया।
सेशन खत्म होने तक जुरेल 31 और अश्विन 25 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। सेशन में इंग्लैंड से जेम्स एंडरसन और जो रूट ने 1-1 विकेट लिया। भारत ने 27 ओवर बैटिंग कर 62 रन बनाए।