ई-पेपर

IND vs ENG राजकोट टेस्ट का तीसरा दिन


बेन स्टोक्स 41 रन बनाकर आउट, जडेजा ने पवेलियन भेजा; इंग्लैंड 299/6

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की क्रिकेट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। गुरुवार को भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए।

फिलहाल तीसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल जारी है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 299 रन बना लिए हैं। बेन फोक्स और रेहान अहमद क्रीज पर हैं। बेन स्टोक्स 41 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकार हुए।

तीसरे दिन इंग्लैंड ने 207/2 के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। भारत से रविचंद्रन अश्विन फैमिली इमरजेंसी के कारण बीच टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह देवदत्त पड्डीकल फील्डिंग करने उतरे।

स्टोक्स छक्का लगाने में कैच आउट

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स लॉन्ग ऑन की दिशा में छक्का लगाने की कोशिश में कैच आउट हो गए। रवींद्र जडेजा ने 65वें ओवर की आखिरी बॉल गुड लेंथ पर फेंकी। स्टोक्स ने बड़ा शॉट खेला, लेकिन लॉन्ग ऑन पर जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच हो गए।

दूसरा सेशन शुरू

इंग्लैंड ने 290/5 के स्कोर से तीसरे दिन के दूसरे सेशन में अपनी पारी आगे बढ़ाई। बेन स्टोक्स ने 39 और बेन फोक्स ने 9 रन से आगे खेलना शुरू किया। भारत से मोहम्मद सिराज ने पहला ही ओवर मेडन फेंका।

बुमराह ने रूट को 9वीं बार शिकार बनाया

जसप्रीत बुमराह 13 ही पारियों में जो रूट को 9 बार शिकार बना चुके हैं।
जसप्रीत बुमराह 13 ही पारियों में जो रूट को 9 बार शिकार बना चुके हैं।

जो रूट तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा। बुमराह ने रूट को टेस्ट करियर में 9वीं बार शिकार बनाया। रूट को ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 11 बार आउट किया है। जोश हेजलवुड ने भी उन्हें 10 बार पवेलियन भेजा है।

स्टोक्स-फोक्स को कुलदीप ने किया परेशान

बेन डकेट के पवेलियन लौटते ही कुलदीप यादव ने गेम पर पकड़ बना ली। उन्होंने बेन स्टोक्स और बेन फोक्स को खुलकर रन नहीं बनाने दिए। दोनों प्लेयर्स ने 7 ओवर में 18 रन जोड़े लेकिन एक भी बाउंड्री बैट से नहीं आई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?