ई-पेपर

राजकोट टेस्ट में भारत 322 रन से आगे


तीसरे दिन का खेल खत्म, स्कोर 196/2; यशस्वी का शतक, शुभमन फिफ्टी लगाकर नॉटआउट

राजकोट टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 196 रन बना लिए। टीम की कुल बढ़त 322 रन की हो चुकी है। शुभमन गिल 65 और कुलदीप यादव 3 रन बनाकर नॉटआउट रहे। यशस्वी जायसवाल 104 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए।

इंग्लैंड से एक-एक विकेट जो रूट और टॉम हार्टले को मिला। भारत से कप्तान रोहित शर्मा 19 और रजत पाटीदार खाता खोले बगैर आउट हो गए। पहली पारी में टीम इंडिया ने 445 रन बनाए थे।

इंग्लैंड ने तीसरे दिन 207/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था। टीम 319 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बेन डकेट ने 153 रन बनाए। वहीं भारत से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट झटके।

सरे दिन का खेल खत्म

भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए। टीम की कुल बढ़त 322 रन की हो गई। शुभमन गिल 65 और कुलदीप यादव 3 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। यशस्वी जायसवाल 104 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए।

पाटीदार खाता भी नहीं खोल सके

रिटायर्ड हर्ट हुए यशस्वी जायसवाल की जगह रजत पाटीदार बैटिंग करने आए। पाटीदार 10 गेंदें खेलने के बाद भी खाता भी नहीं खोल सके। उन्हें टॉम हार्टले ने कैच आउट कराया। पाटीदार के विकेट के वक्त तीसरे दिन का खेल खत्म होने में महज 2 ही ओवर का खेल बाकी था।

शुभमन ने सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की

शुभमन गिल ने 98 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी की।
शुभमन गिल ने 98 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी की।

शुभमन गिल ने मार्क वुड के खिलाफ सिक्स लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। 43वें ओवर की दूसरी बॉल पर शुभमन ने लॉन्ग लेग की दिशा में सिक्स लगाया। इसी के साथ टीम की कुल बढ़त भी 300 रन के पार पहुंच गई।

भारत के 150 रन पूरे

टीम इंडिया ने 39वें ओवर में 150 रन पूरे कर लिए। मार्क वुड के ओवर की पहली बॉल पर शुभमन ने सिंगल लिया और टीम का स्कोर 150 रन तक पहुंच गया। उनके साथ शुभमन भी पिच पर मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?