कार्यकर्ता सम्मेलन की भाजपा ने शुरू की तैयारियां, उदयपुर पहुंची सुरक्षा टीम ने सभा स्थल पर देखी व्यवस्थाएं
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 फरवरी को मेवाड़ की धरती पर होंगे। वे यहां उदयपुर संभाग की चार में से तीन लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर लोकसभा चुनावी माहौल का आगाज करेंगे। शाह बीकानेर से उदयपुर आएंगे।
उदयपुर शहर के नव विकसित दक्षिण विस्तार बलीचा में बनाई नई कृषि मण्डी परिसर में उदयपुर चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की लोकसभा कलस्टर बैठक एवं तीनों लोकसभा क्षेत्र के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन 12.15 बजे होगा।
भाजपा ने आयोजन स्थल पर तैयारियां शुरू कर दी है। केंद्रीय गृहमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को देखने के लिए टीम भी यहां पहुंच चुकी। टीम ने रविवार शाम को सभास्थल का मौका देखा।
इससे पूर्व कार्यक्रम संयोजक प्रमोद सामर, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, भाजपा नेता तख्तसिंह शक्तावत, मनीष शर्मा, मंडल अध्यक्ष देवीलाल सालवी, प्रेम ओबेरवाल भी तैयारियां स्थल पर पहुंचे। मौके पर पुलिस,जिला प्रशासन,यातायात,सार्वजनिक निर्माण,विद्युत विभाग के अधिकारी भी पहुंचे और तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
गृहमंत्री की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर बीती शाम को सीआरपीएफ के डिप्टी कमाण्डेंट विकास श्रीवास्तव ने एडवांस सिक्युरिटी लाइजनिंग को लेकर बैठक ली। साथ ही सभा स्थल का भी दौरा कर सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मंच व्यवस्था, वीवीआईपी बैठक व्यवस्था, आगंतुकों की सुरक्षा जांच आदि पर चर्चा की।