बोले- कांग्रेस के दिमाग में भूसा, मैं तो मोदी लहर में भी जीता, फिर कांग्रेसी कैसे नहीं जीत पाए
‘भगवान पहले सद्बुद्धि दे देता तो आज मैं भी मंत्री होता’
मालवीय ने कहा- कांग्रेस माने या न माने। मालवीय ने तो बाय-बाय कर दिया है। विधानसभा चुनाव तक तो खुमारी थी कि अशोक गहलोत ही मुख्यमंत्री बनेंगे। भगवान पहले सद्बुद्धि दे देता तो मैं भी बाबूलाल खराड़ी की तरह आज सरकार में मंत्री होता। लेकिन वो काम मेरे से नहीं हुआ और मैं चूक गया।
मेरे पास 10 बजे सीएम का कॉल आया। उन्होंने पूछा- मालवीय जी कहां हो? कल जयपुर आना है। मैंने उनसे कहा- नोट की तो कोई जरूरत है नहीं। कपड़ों की ही जरूरत होगी। कपड़े लेकर निकल गया और फिर मुख्यमंत्री ने कहा- आपको दिल्ली जाना है। मैं चाहूं तो आपको हवाई जहाज से ले जा सकता हूं लेकिन, अगर ऐसा किया तो ये मीडिया वाले सब रंग देंगे और आपकी सदस्यता रुक जाएगी। इसके बाद सीएम प्लेन से गए और मैं अपने तरीके से गया।
भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा- जब राम मंदिर के ताले राजीव गांधी ने खोले थे। तो क्या कांग्रेस वालों के दिमाग में भूसा भरा था। वो चाहते तो कह सकते थे कि मंदिर बना है, हम भी यही चाहते थे।
बांसवाड़ा जिलाध्यक्ष के डोटासरा को लेकर पूछे सवाल पर कहा- वो तो ‘पागल’ हैं। अगर मैंने विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ कैंपेनिंग की होती तो कांग्रेस की 4 सीटें कैसे आ जातीं। मैं तो पीएम मोदी की लहर में भी जीता हूं। फिर कांग्रेसी कैसे नहीं जीत पाए? अगले 15 दिनों में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा यहां होंगे और कांग्रेस की आधी से ज्यादा फौज भाजपा जॉइन करेगी।