बेटी की पढ़ाई के लिए चाहिए 1 करोड़, कैसे होगा, एक्सपर्ट से जानिए
आपका बटुआ में आज फाइनेंशियल एक्सपर्ट जितेंद्र सोलंकी से जानते हैं कि इस लक्ष्य काे पूरा करने का गणित और साथ ही कुछ सावधानियों के बारे में भी जानेंगे।
सोलंकी बताते हैं कि FD से गारंटीड रिटर्न पाने के लिए किसी को भी एकमुश्त निवेश करना होता है। FD लेते वक्त इसकी ब्याज दर फिक्स होती है। ऐसे में एक बार निवेश करके आपको लंबे समय के लिए भूलना होगा। बाकी आप सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं, जो आपको लंबे समय में अच्छा रिटर्न दे सकता है। हालांकि, कोई भी निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन होता है।
मैं गुरुग्राम में डॉक्टर हूं और मेरे पति इंजीनियर। हम दोनों की 5 साल की बेटी है। हम दोनों ने 25 लाख रुपए फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FD) और लॉन्ग टर्म म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया है। इसमें 16 लाख की FD हैं।
हमारी इच्छा है कि अगले 15 साल में कम से कम 2 करोड़ रुपए का फंड जुट जाए और बेटी की हायर एजुकेशन के लिए भी 1 करोड़ का फंड इकट्ठा हो जाए। ऐसा क्या करूं कि हम दोनों अपनी फाइनेंशियल गोल काे हासिल कर सकें।
ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जो आम तौर पर लोग अक्सर फाइनेंशियल एक्सपर्ट से पूछते हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर सही से लॉन्ग टर्म के लिए निवेश किया जाए तो यह रकम हासिल करना बहुत बड़ी बात नहीं है।
FD में मैं और मेरे पति ने 8-8 लाख किया निवेश, जानिए-रिटर्न का गणित
8-8 लाख की दो FD मैं और मेरे पति ने की हैं। इस तरह से कुल 16 लाख की FD हुई। इनसे 15 साल में मौजूदा 6.5% ब्याज दर के हिसाब से कुल करीब 42 लाख का फंड जुटेगा।
- कुल निवेश-16,00,000 रुपए
- अवधि-15 साल
- ब्याज दर-6.5%
- अनुमानित रिटर्न-26,08,754 रुपए
- कुल रिटर्न-42,08,754 रुपए
SIP से 15 साल में 3 करोड़ पाने का गणित समझ लेते हैं
अगर पति-पत्नी दोनों मिलकर 30-30 हजार यानी कुल 60 हजार रुपए हर महीने SIP में लगाते हैं तो 15 साल में 3 करोड़ से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है। इतना रिटर्न पाने का गणित ये है-
- कुल निवेश-1,08,00,000 रुपए
- ब्याज दर औसत-12%
- अवधि-15 साल
- अनुमानित रिटर्न-1,94,74,560 रुपए
- कुल रिटर्न-3,02,74,560 रुपए
म्यूचुअल फंड्स और फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FD) बना पसंदीदा निवेश
बैंक बाजार के एक सर्वे के अनुसार, म्यूचुअल फंड्स और फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FD) में निवेश करने को लोग ज्यादा भरोसेमंद मानते हैं। सर्वे में शामिल 50% से ज्यादा लोगों के लिए पसंदीदा निवेश म्यूचुअल फंड्स और FD ही हैं।
सर्वे में शामिल लोगों में से 77% लोगों ने यह माना कि उन्होंने बैंकों में अपने बचत खाते खोल रखे हैं, जो उनकी गाढ़ी कमाई को सहेजने का सबसे मुफीद तरीका लगता है।
सर्वे में शामिल 54% लोगों को म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना ज्यादा अच्छा लगता है। वहीं 53% लोगों की पसंद फिक्स्ड डिपॉजिट्स में निवेश करना रहा है।
अपने लिए चुनें सटीक म्यूचुअल फंड
फाइनेंशियल एक्सपर्ट जितेंद्र सोलंकी बताते हैं कि म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए जरूरी है कि सही म्युचुअल फंड का चुनाव किया जाए। इसके लिए आप बाजार के 8 से 10 वर्षों का ट्रेंड जानना चाहिए। इसके लिए आप किसी फंड मैनेजर की मदद भी ले सकते हैं। निवेशकों को कभी भी ज्यादा रिटर्न के चक्कर न पड़कर टिकाऊ और स्थिर रिटर्न पर फोकस करना चाहिए। ज्यादा रिटर्न के लालच में पड़कर आप अपनी बचत गंवा सकते हैं। वहीं स्थिर रिटर्न से आप पैसे बना सकते हैं।