ई-पेपर

पेसिफिक में होगा राष्ट्र स्तरीय डिजिटल और एनालेटिक्स कॉन्क्लेव


उदयपुर । उन्नत तकनीकी कौशल रखने वाले विद्यार्थियों का विकास हो सके इसी उद्देश्य को लेकर पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा डिजिटल और एनालेटिक्स कॉन्क्लेव-2024 का आयोजन किया जा रहा है। पेसिफिक ग्रुप ऑफ युनिवर्सिटीज के ग्रुप प्रेसिडेंट प्रो. बी.पी.शर्मा के अनुसार यह एक अद्वितीय कॉन्क्लेव है जो की डिजिटल तकनीकी एनालेटिक्स और ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी का समागम है। इस कॉन्क्लेव में देश भर के 20 विश्वविद्यालयों सहित 70 उच्च शिक्षण संस्थानों से विद्यार्थी यहां आयोजित होने वाली 11 प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। इन विविध प्रतियोगिताओं में 650 प्रविष्टियां प्राप्त हुई है।

डीन पी.जी. स्टडीज प्रो. हेमन्त कोठारी ने जानकारी दी कि 23-24 फरवरी को होने वाले इस दो दिवसीय कार्यक्रम में हैकाथॉन जिसमें की जटिल कोडिंग समस्याओं को हल करने की प्रतिस्पर्धा होगी वहीं दूसरी ओर आइडियाथॉन में विद्यार्थी स्टार्टअप, व्यावसायिक योजना या नवीन प्रोडक्ट से संबंधित प्रस्तुति देंगे। बिजनेस स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता में सफल उद्यमियों, स्टार्टअप और यूनिकॉर्न की संघर्ष और सफलता की यात्रा को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया जावेगा।

पेसिफिक वि.वि. प्रेसिडेंट प्रो. के.के. दवे ने बताया कि डेटाथोन, डेटा मैटिक्स तथा डेटा एनालेटिक्स चौंपियनशिप ऑनलाइन आयोजित की जाएगी जिनमें विद्यार्थी की विश्लेषणात्मक क्षमता का आंकलन किया जाएगा। बढ़ते डिजिटलीकरण और प्रौद्योगिकी अवसरों पर वाद विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। डिजिटल बिजनेस आधारित क्विज भी होगा जिसमें की विभिन्न व्यावसायिक अवधारणाओं, समसामयिक घटनाओं और डिजिटल प्रौद्योगिकी के बारे में ज्ञान और समझ का आकलन किया जाएगा। कन्वीनर डॉ. दिपीन माथुर ने कहा कि डिजिटल कौशल तथा जागरूकता के स्तर को जानने के लिए डिजिटल ओलंपियाड भी आयोजित किया जा रहा है जो की देश भर के विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर देंगे। पोस्टर मेकिंग तथा प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिताएं भी आयोजित कि जावेगी।

कॉन्क्लेव कन्वीनर डॉ. दिलेन्द्र हिरण ने विस्तार पूर्वक बताया कि इस कौशल प्रधान कार्यक्रम को लेकर बेहतर समझ विकसित करने के लिए एक सप्ताह पूर्व से ही सोशल मीडिया और वेब एनालेटिक्स, साइबर सिक्योरिटी, इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन तथा ब्लॉकचेन पर विशेषज्ञों द्वारा वार्ताएं ऑफलाइन एवं ऑनलाइन आयोजित हो रही है।

प्रो. दवे ने चर्चा में बताया कि कॉन्क्लेव का विशेष आकर्षण ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के माध्यम से रिटेल एवं होलसेल व्यापारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला है। इससे संभाग के व्यापारियों को कड़ी प्रतिस्पर्धा के दौर में अपना सामान सहज ऑनलाइन बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के बेचने में सहूलियत होगी।


VIPLAV KUMAR JAIN

विप्लव कुमार जैन, पिछले 13 वर्षों से एक बेदाग छवि वाली पत्रकारिता के लिए, राजस्थान की पत्रकारिता जगत में जाना पहचाना चेहरा है l अगम्य मीडिया न्यूज़ के संस्थापक, प्रधान संपादक एवं प्रकाशक विप्लव कुमार जैन ने विगत वर्षों में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी है, एवं कम उम्र में एक विशिष्ठ पहचान बनाई है l

View all posts by VIPLAV KUMAR JAIN →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?