अब तक 7 जान गईं; आज ब्लैक डे का आह्वान, दिल्ली मार्च पर फैसला होगा
हरियाणा पुलिस ने आंदोलन कर रहे किसान नेताओं के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई का फैसला वापस ले लिया है। अंबाला रेंज के IG सिबाश कबिराज ने शुक्रवार 23 फरवरी को यह जानकारी दी। इससे पहले, गुरुवार को अंबाला पुलिस ने कहा था कि प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई आंदोलनकारी किसान नेताओं से की जाएगी। इसके लिए उनकी संपत्ति कुर्क और बैंक खाते सीज किए जाएंगे।
इधर पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर 21 साल के शुभकरण की मौत के विरोध में किसान शुक्रवार को देशभर में ब्लैक डे मना रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा की गुरुवार को साढ़े 4 घंटे चली बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। इसमें 100 किसान संगठनों ने हिस्सा लिया। 26 को देशभर में ट्रैक्टर मार्च और 14 मार्च को दिल्ली में महापंचायत करने पर सहमति जताई।
दिल्ली कूच पर फैसला आज, आंदोलन का आज 11वां दिन
किसान आंदोलन का आज 11वां दिन है। किसान-मजदूर मोर्चा (KMM) दिल्ली कूच पर आज फैसला लेंगे।। 21 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर युवक शुभकरण की मौत के बाद किसानों ने दिल्ली मार्च को रोक दिया था।
गुरुवार को किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने एक तस्वीर जारी कर कहा- ‘खनौरी बॉर्डर पर सीधी फायरिंग की गई है। पंजाब सरकार हत्या का केस दर्ज करे।’ किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने शुभकरण को शहीद का दर्जा देने की मांग की।
अमृतसर के गोल्डन गेट पर प्रदर्शन
हरियाण में सुरक्षा बलों की तरफ से फायरिंग और शुभकरण सिंह की मौत के विरोध में अमृतसर के गोल्डन गेट पर किसानों की तरफ से प्रदर्शन किया गया और प्रधानमंत्री का पुतला जलाया गया।
NSA लगाने के फैसले से पलटी हरियाणा सरकार
किसान नेताओं पर NSA लगाने के फैसले से हरियाणा सरकार पलटती दिख रही है। इस बारे में अंबाला रेंज के IG सिबाश कबिराज ने जानकारी देते हुए कहा- ”सभी संबंधित पक्षों को यह स्पष्ट किया जाता है कि अंबाला के कुछ किसान नेताओं पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों को लागू करने के मामले पर पुनर्विचार किया गया है और यह निर्णय लिया गया है कि इसे लागू नहीं किया जाएगा।”
IG ने आगे कहा- ”हरियाणा पुलिस सभी प्रदर्शनकारियों और उनके नेताओं से शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने का अनुरोध करती है।”
पंधेर की घर-वाहनों पर काले झंडे लगाने की अपील
किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने वीडियो जारी कर कहा- बीती शाम (गुरुवार) दोनों फोर्मों (SKM गैर राजनीतिक व किसान मजदूर संघर्ष कमेटी) की बैठक हुई है। सुन कर हैरानी हुई कि हरियाणा पुलिस व अर्ध सैनिक बल ने पंजाब की हद में आकर बर्बरता की है। गाड़ियां तोड़ी गई, पीने के पानी की टंकियों में दवा मिलाई और मेडिकल का सामान भी लूट कर ले गए। एक युवक जो खनौरी बॉर्डर से मिसिंग था, वह रोहतक PGI में मिला। इतना ही नहीं, किसानों को पीट-पीट कर खेतों में फेंक दिया गया। इसके विरोध में आज पंजाब के सभी लोग घरों और वाहनों पर काले झंडे लगा कर विरोध करें।
किसान आज ब्लैक डे मनाएंगे
संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक गुरुवार को चंडीगढ़ में हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि किसान शुभकरण की मौत के विरोध में देशभर में ब्लैक डे मनाकर काले झंडे लगाए जाएंगे।