ई-पेपर

गूगल AI जैमिनी पर गलत जानकारी देने का आरोप


IT मिनिस्टर बोले- PM मोदी के बारे में फेक सूचना दे रहा, यह IT एक्ट के खिलाफ

राजीव चंद्रशेखर ने X पर एक पोस्ट को री-शेयर किया, जिसमें बताया गया है कि कैसे गूगल का जेमिनी AI कुछ प्रॉमिनेंट ग्लोबल लीडर्स के बारे में पूछे गए सवालों पर गलत जानकारी देता है, जिसमें PM मोदी भी शामिल हैं।

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में जेमिनी AI के जनरेटेड रिस्पांस के खिलाफ गूगल इंडिया को चेतावनी दी है। राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि गूगल ने IT एक्ट के नियमों और क्रिमिनल कोड के प्रावधानों का उल्लंघन किया है।

गूगल ने क्रिमिनल कोड के प्रावधानों का उल्लंघन किया: राजीव चंद्रशेखर
राजीव चंद्रशेखर ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘ये सीधे तौर पर IT एक्ट के इंटरमीडियरी रूल्स (IT रूल्स) के नियम 3(1)(B) का उल्लंघन है और क्रिमिनल कोड के कई प्रावधानों का भी उल्लंघन है।’

जेमिनी में आ रही समस्याओं को ठीक करने पर काम कर रहे: गूगल
इस पर गूगल ने कहा था कि हम पहले से ही जेमिनी के इमेज जनरेशन फीचर में आ रही समस्याओं का समाधान करने के लिए काम कर रहे हैं। ऐसा करते समय हम लोगों के इमेज जनरेशन को रोक देंगे और जल्द ही एक बेहतर वर्जन फिर से जारी करेंगे।

गूगल के जेमिनी AI को आलोचना का सामना करना पड़ रहा
इतिहास के कुछ हिस्सों को गलत ढंग से पेश करने के लिए भी गूगल के जेमिनी AI को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। कई जेमिनी AI यूजर्स ने ऐतिहासिक रूप से कई गलत कंटेंट की इमेजेस सोशल मीडिया पर शेयर कीं हैं।

3 महीने पहले गूगल ने लॉन्च किया था जेमिनी
गूगल ने चैटजीपीटी को टक्कर देने के लिए अपने नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल, जेमिनी (Gemini) को 3 महीने पहले लॉन्च किया था। ये AI टूल इंसानों की तरह व्यवहार करने के लिए डिजाइन किया गया है। गूगल का दावा है कि जेमिनी समझने, तर्क करने, कोडिंग और प्लानिंग में अन्य मॉडलों से बेहतर काम करता है।

कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने कहा था कि यह गूगल में AI के एक नए युग की शुरुआत है। जेमिनी गूगल का लेटेस्ट लार्ज लैंगवेज मॉडल (LLM) है। पिचाई ने पहली बार जून में I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस में इसे टीज किया था।

मैसिव मल्टीटास्क लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग मॉडल पर बेस्ड है जेमिनी
जेमिनी मैसिव मल्टीटास्क लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग मॉडल (MMLU) पर बेस्ड है। जेमिनी मॉडल के अल्ट्रा वैरिएंट ने तर्क करने और तस्वीरों को समझने समेत 32 बेंचमार्क टेस्ट में से 30 में ChatGPT 4 से बेहतर प्रदर्शन किया है। जेमिनी प्रो ने 8 में से 6 बेंचमार्क टेस्ट में ChatGPT के फ्री वर्जन GPT 3.5 से बेहतर प्रदर्शन किया है।

बड़े डेटासेट से ट्रेन होते हैं लार्ज लैंग्वेज मॉडल
लार्ज लैंग्वेज मॉडल एक डीप लर्निंग एल्गोरिदम है। इन्हें बड़े डेटासेट का इस्तेमाल करके ट्रेन किया है। इसीलिए इसे लॉर्ज कहा जाता है। यह उन्हें ट्रांसलेट करने, प्रेडिक्ट करने के अलावा टेक्स्ट और अन्य कंटेंट को जनरेट करने में सक्षम बनाता है।

लॉर्ज लैंग्वेज मॉडल को न्यूरल नेटवर्क (NNs) के रूप में भी जाना जाता है, जो मानव मस्तिष्क से प्रेरित कंप्यूटिंग सिस्टम हैं। लार्ज लैंग्वेज मॉडल को प्रोटीन संरचनाओं को समझने, सॉफ्टवेयर कोड लिखने जैसे कई कामों के लिए ट्रेन किया जा सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?