दोस्त की पत्नी ने दर्ज करवाया था रेप का केस; पिता बोले- धर्म बदलने का था दबाव
मकराना डीएसपी भवानी सिंह शेखावत ने बताया- हैदराबाद में एयरमैन सुखाराम भींचर ने मंगलवार (20 फरवरी) को अपने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड किया था। आज सुबह 9 बजे परिजन शव लेकर गच्छीपुरा थाने पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए।
एयरफोर्स में कॉर्परल के पद पर तैनात सुखाराम भींचर (24) के पिता आशाराम (44) ने गच्छीपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि रेप केस करने वाली महिला उसके दोस्त की पत्नी है। वह, उसका पति और ससुर मेरे बेटे पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे।
दोस्त की पत्नी ने रेप का केस दर्ज करवाया तो हैदराबाद में एयरफोर्स के जवान ने सुसाइड कर लिया। डीडवाना-कुचामन जिले के रहने वाले जवान का शव शुक्रवार को गच्छीपुरा थाना क्षेत्र स्थित पैतृक गांव मिदियान लाया गया। परिजन शव लेकर थाने पहुंच गए और धरने पर बैठ गए।
हेड कॉन्स्टेबल के बेटे से थी दोस्ती
रिपोर्ट में पिता ने बताया- सुखाराम की जान-पहचान डीडवाना-कुचामन जिले के ही एक थाने में तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल के बेटे से थी। दोनों ने कुचामन में साथ पढ़ाई की थी। सुखाराम का साल 2017 में वायुसेना में सिलेक्शन हुआ था। वह छुट्टी पर आता तो हेड कॉन्स्टेबल का बेटा उसे दोस्ती का हवाला देकर अपने साथ सरकारी क्वार्टर में रखता था। उसका मकसद रुपए ऐंठना था।
अगस्त 2023 में सुखाराम छुट्टी लेकर आया तो हेड कॉन्स्टेबल का बेटा पत्नी को लेकर घर आया और एक-दो दिन रुका। इसके बाद सुखाराम और उसकी पत्नी पूजा को अपने घर मकराना बुलाया।
धर्म परिवर्तन का बनाते थे दबाव
पिता का आरोप है कि हेड कॉन्स्टेबल, उसका बेटा और बहू सुखाराम को हिंदू धर्म से विमुख करना चाहते थे। वे हिंदू धर्म के खिलाफ उसे भड़काते और ब्रेन वॉश करते थे। मेरे बेटे की सैलरी भी तीनों हड़प रहे थे। तीनों सुखाराम पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे थे। धर्म नहीं बदलने पर रेप का झूठा मामला दर्ज करवा कर एयरफोर्स से निकलवाने की धमकी देते थे।
आखिरकार सोमवार (19 फरवरी) को दोस्त की पत्नी ने सुखाराम पर परबतसर थाने में रेप का मुकदमा दर्ज करवा दिया। उस वक्त सुखाराम हैदराबाद में था। यह पता चलने के बाद वहां 20 फरवरी को उसने सुसाइड कर लिया। सुखाराम 9 फरवरी को ही गांव से हैदराबाद गया था।
हैदराबाद में परिचित को बताई थी सारी बातें
सुखाराम के पिता का कहना है कि हैदराबाद में सुखाराम का परिचित मोतीराम पुत्र नारायणराम मार्बल का व्यापार करता है। दो महीने पहले सुखाराम मोतीराम से मिला था। उसने मोतीराम को बताया कि उसका दोस्त पैसे के लालच में उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है। दोस्त साल 2020 से उससे रुपए ऐंठ रहा है। रेप केस में फंसाकर नौकरी से निकलवाने की धमकी दे रहा है।
एसआईटी का गठन करने का आश्वासन दिया
परिजनों ने गच्छीपुरा थाने के सामने धरना दिया तो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मवीर जानू और सीओ भवानी सिंह ने एसआईटी का गठन कर मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही आरोपी हेड कॉन्स्टेबल को एपीओ करने और मामले की जांच करने की बात कही। इसके बाद दोपहर 3:15 बजे परिजनों ने धरना समाप्त किया और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।
दोस्त की पत्नी ने कराया था रेप केस
सुखाराम के दोस्त का पिता परबतसर थाना इलाके का निवासी है। वह पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल है। बीकानेर निवासी उसकी बहू ने सुखाराम पर रेप का केस दर्ज कराया।
महिला ने रिपोर्ट में बताया- 4 मार्च 2021 को मेरा निकाह हुआ था। निकाह के बाद मैं अपने ससुर को अलॉट सरकारी क्वार्टर में रहने चली गई। पति का दोस्त सुखाराम पारिवारिक संबंध का हवाला देकर घर आता-जाता था।
इस दौरान मौका पाकर वह छेड़छाड़ करता। इसकी शिकायत पति से की तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया। 28 जनवरी 2024 को सास-ससुर और ननद बीकानेर चले गए। मैं और 18 माह की बेटी ही घर पर थे। इस दौरान सुखाराम घर आया और रेप किया।