ई-पेपर

सहेलियों की बड़ी, उदयपुर में बड़े उत्साह के साथ हुआ आगामी


“नये दृष्टिकोण वाले शिविर का आग़ाज़”

आज सुबह 7 से 8 बजे के सत्र में उदयपुर के नामी सभी नागरिकों के साथ हर समाज का प्रणिधित्व करते हुए श्री संजय जी भंडारी , डॉ. प्रताप राइ जी चुग, श्री के के शर्मा, श्री गोविंद सोनी , श्री बंसीलाल कुमार , श्री दिनेश कोठरी , श्री शुभास जैन ,सुश्री प्रियंका कोठारी, सुश्री रेणु कर्णावत, श्री अनिल कोठारी आदि अनेक गणमान्य नागरिकों के साथ साथ 200  उदयपुर वासियों  ने उदयपुर के हर द्वार तक स्वास्थ्य और आनंद पहुँचाने के भाव किए। देश विदेश के लाखों लोगों को लाभान्वित कर चुके Sun to Human Foundation इंदौर के पूज्य संत परम आलय का नए दृष्टिकोण वाला छह दिवसीय शिविर आगामी 11 से 24 मार्च 2024 तक ओपेरा गार्डन रिसोर्ट, 100 फीट रोड  में प्रतिदिन सुबह 6:30 से 8:30 बजे तक आयोजित होगा।

शिविर के लिए जनजागृति एवं तैयारियों के संबंध में भारत के विभिन्न शहरों से उदयपुर पधारे परममित्र मां मैत्रेयी ने कहा कि सम्यक आहार, सम्यक व्यायाम और सम्यक ध्यान के सूत्रों को यदि समझ लिया जाए और उसे आचरण में लाया जाए तो तमाम प्रकार की व्याधियों से तो मुक्ति मिलती ही है साथ ही जीवन में सकारात्मक बदलाव से आनंदपूर्ण जीवन यात्रा शुरू हो जाती है जो मनुष्य के वास्तविक जीवन लक्ष्य तक पहुंचने में सहायक बनती है, शिविर में शरीर, मन और चेतना सभी पर एक साथ काम होगा जिससे अनेक शक्तियों को जागृत किया जाता है, छोटे छोटे सूत्रों और प्रयोगों के माध्यम से शिविर में यह बताया जायेगा कि हम डायबिटीज, बीपी, थायराइड , अस्थमा, अर्थराइटिस, माइग्रेन, हृदय रोग, डिप्रेशन आदि अनेकानेक बीमारियों को कैसे दूर कर सकते हैं, बढ़ा हुआ वजन, डबल खाकर भी आसानी से कम किया जा सकता है।अन्य शिष्या सहजो मां ने कहा प्रथम तीन दिन के शिविर में भौतिक शरीर की शक्तियों को जगाने का काम होगा बाद के 3 दिन सन टू ह्यूमन के सूत्रधार परम आलय जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

इन 3 दिनों में ब्रेन की शक्तियों एवं मन तथा चेतन अवचेतन शक्तियों को जगाने पर काम होगा।  शिविर पूर्णतया नि:शुल्क होगा लेकिन इसके लिए पंजीयन अनिवार्य है। पंजीयन करवाने वाले साधकों को एंट्री कार्ड लेना अनिवार्य होगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष उदयपुर के इंडरलॉक गार्डन में शिविर का आयोजन उदयपुर में पहली बार हुआ और क़रीब 2.25 हज़ार साधकों ने इसका पूरा लाभ लिया और एक साल की अवधि में शारीरिक एवं मानसिक तल पर अनेकानेक रिजल्ट पाये हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?