ई-पेपर

IND vs ENG चौथा टेस्ट


भारत का दूसरा विकेट गिरा, गिल 38 रन बनाकर आउट; स्कोर 92/2

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन पहले सेशन में इंग्लैंड टीम पहली पारी में 353 रन पर ऑलआउट हो गई।

फिलहाल दूसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल जारी है। टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और रजत पाटीदार क्रीज पर हैं।

भारत को दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। उन्हें शोएब बशीर ने LBW किया। वह 65 बॉल पर 38 रन बनाए। इससे पहले, जेम्स एंडरसन ने रोहित शर्मा को पवेलियन भेजकर पहला झटका दिया था। वह 9 बॉल पर 2 रन ही बना सके।

पहली पारी में इंग्लैंड की तरफ से जो रूट शतक (122*) बनाकर नॉटआउट रहे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए।

टीम इंडिया फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है।

गिल 38 रन बनाकर आउट

भारत को दूसरा झटका 25वें ओवर की पहली बॉल पर लगा। शुभमन गिल 38 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शोएब बशीर ने पवेलियन भेजा। गिल ने 65 बॉल की पारी में छह चौके लगाए।

भारत के 50 रन पूरे

भारत के 18वें ओवर में 50 रन पूरे हो गए। शुभमन गिल ने जेम्स एंडरसन के खिलाफ चौका लगाकर टीम का स्कोर 50 रन तक पहुंचाया। इस दौरान उनके साथ यशस्वी जायसवाल भी क्रीज पर मौजूद रहे।

गिल-यशस्वी के बीच 82 रन की साझेदारी 

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद शुभमन गिल ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर भारत की पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट लिए 82 रन की साझेदारी हुई। यह पार्टनरशिप गिल के विकेट के साथ टूटी। गिल इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर की बॉल पर LBW हुए। गिल ने 38 रन की पारी खेली।

यशस्वी ने रोबिनसन के ओवर में बैक टु बैक दो चौके लगाए 

यशस्वी ने लंच ब्रेक से ठीक पहले फेंके गए 10वें ओवर में रोबिनसन की बॉल पर बैक टु बैक दो चौके लगाए। ओवर की दूसरी बॉल पर मिड-ऑन पर ड्राइव किया और बॉल को चौके के लिए रोप के बाहर पहुंचा दिया। वहीं तीसरी बॉल पर यशस्वी ने रिस्ट का अच्छा इस्तेमाल किया और मिड-विकेट पर फ्लिक किया, जो चौका रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?