ई-पेपर

संयुक्त निदेशक डॉ. शर्मा ने संभाला कार्यभार


उदयपुर, 24 फरवरी। राजस्थान सूचना एवं जनसंपर्क सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संयुक्त निदेशक डॉ.कमलेश शर्मा ने शनिवार को उदयपुर के सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में कार्यभार संभाल लिया है। वे राज्य सरकार के आदेशानुसार जयपुर से स्थानांतरित होकर उदयपुर आये हैं। जनसंपर्क सेवा वर्ष 2005 बैच के अधिकारी डॉ. शर्मा उदयपुर संभाग मुख्यालय सहित डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालयों में भी अपनी सेवाएं दे चुके है।
पर्यावरणीय विषयों के जानकार, प्रकृति प्रेमी और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर होने के साथ-साथ डॉ. शर्मा कला, संस्कृति व साहित्य लेखन के क्षेत्र में विशेष रूचि रखते है। उन्होंने उदयपुर सूचना केन्द्र में अपने पूर्व कार्यकाल के दौरान यहां वाचनालय में पाठकों के लिए भामाशाह के सहयोग से मॉड्यूलर फर्नीचर स्थापित करने सहित अत्याधुनिक सुविधाओं, परिसर में साउण्ड प्रुफ एसी सभागार, सूचना केन्द्र के पार्श्व में स्थित ओपन थियेटर के जीर्णोद्धार के साथ-साथ पाठकों व आने वाले पत्रकारों के लिए सुविधाओं व संदर्भ सेवाओं के विस्तार सहित कार्यालय हित में  कई उपयोगी कार्य करवाए हैं।

सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, उदयपुर के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा को अगम्य मीडिया का राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा विशेषांक भेंट करते हुए प्रधान सम्पादक विप्लव कुमार जैन ।


कार्यभार ग्रहण करने के दौरान उप निदेशक गौरीकांत शर्मा, सहायक जनसंपर्क अधिकारी विनय सोमपुरा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी वाचस्पति देराश्री, वरिष्ठ पत्रकार व किचन थैरेपी एक्सपर्ट डॉ. मदन मोदी, पत्रकार कपिल श्रीमाली, कपिल पारीक, प्रस्तर शिल्पकार हेमंत जोशी, सनातनी गजल-गीतकार कपिल पालीवाल, मनीष कोठारी, विप्लव कुमार जैन, सुनील व्यास, राजसिंह, ओमप्रकाश व कई मीडियाकर्मी मौजूद थे।


VIPLAV KUMAR JAIN

विप्लव कुमार जैन, पिछले 13 वर्षों से एक बेदाग छवि वाली पत्रकारिता के लिए, राजस्थान की पत्रकारिता जगत में जाना पहचाना चेहरा है l अगम्य मीडिया न्यूज़ के संस्थापक, प्रधान संपादक एवं प्रकाशक विप्लव कुमार जैन ने विगत वर्षों में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी है, एवं कम उम्र में एक विशिष्ठ पहचान बनाई है l

View all posts by VIPLAV KUMAR JAIN →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?