बड़ाला का उदयपुर की प्रथम 3 रेंक पर कब्जा
उदयपुर, 25फरवरी। द इंस्टिट्यूट ऑफ कम्पनी सेक्रेट्री ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सीएस. प्रोफेशनल एवं सीएस एक्जीक्यूटीव दिसम्बर 2023 की परीक्षा के परिणाम कल घोषित किये गये, जिसमें बड़ाला क्लासेज के विद्यार्थियों ने फिर से इतिहास रचा।
संस्थान निदेशक सीए राहुल बडाला ने बताया कि सीएस एक्जीक्यूटीव में आर्या अग्रवाल ने 418 अंको के साथ अखिल भारतीय स्तर पर दूसरा रेंक व उदयपुर में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही पारुल जैन ने 380 अंको के साथ अखिल भारतीय स्तर पर दसवा रेंक व उदयपुर में दूसरा स्थान प्राप्त किया। साथ ही चंचल काबरा ने 362 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
निदेशक सीएमए सौरभ बड़ाला एवं निशान्त बड़ाला ने बताया कि सीएस एक्जीक्यूटीव परिक्षा में देवेश औदीच्य, किरण सोनी, टीशा पालीवाल, भामिनि औदीच्य, अनुभूति त्रिपाठी इत्यादि ने एवं सीएस प्रोफेशनल परीक्षा में मोहित कुमार साल्वी, चैत्र अरोरा, सितांशु निगम, ऋतिक जैन इत्यादि ने परचम लहराया।
आर्या अग्रवाल ने अपनी सफलता का श्रेय भगवान, अपने परिवार तथा बड़ाला क्लासेज की फेकल्टी को दिया। आर्या अग्रवाल ने कहा कि बड़ाला क्लासेज का स्टडी मटेरियल उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ। उन्होंने कड़ी मेहनत के साथ उच्च कोटि के मार्ग दर्शन जो बड़ाला क्लासेज से प्राप्त हुआ को सफलता में सहभागी माना।