ई-पेपर

18.85 करोड़ से बदलेगी फतहनगर रेलवे स्टेशन की सूरत


पीएम मोदी ने आज किया वर्चुअल शिलान्यास, चार रोड लेवल क्रॉसिंग भी बंद होंगे

मावली जंक्शन से चित्तौड़गढ़ के बीच स्थित फतहनगर रेलवे स्टेशन की तस्वीर अब बदलने वाली है। इस स्टेशन के विकास का काम रेलवे मंत्रालय की ओर से अमृत स्टेशन योजना में किया जाएगा। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली शिलान्यास किया। इस पर 18.85 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

कार्यक्रम में उदयपुर जिले के जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी फतहनगर से वर्चुअली जुड़े। प्रधानमंत्री मोदी जैसे ही वर्चुअल किया तो स्थानीय लोगों ने वर्चुअल कार्यक्रम में उनका आभार जताया। रेलवे स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में उदयपुर भाजपा के देहात अध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, उदयपुर कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, मावली विधायक पुष्करलाल डांगी, नगर पालिका फतहनगर अध्यक्ष मंजू भील, उपाध्यक्ष नितिन सेठिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गणपलाल स्वर्णकार, देहात जिला महामंत्री नरेन्द्र सिंह आसोलिया, जिला मंत्री दीपक शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम बांगला, कैलाश गाड़री, जीवन सिंह राव, दूल्हेसिंह राव, विधानसभा प्रभारी रोशन सुथार, भाजपा नेता दिनेश कावड़िया, केजी पालीवाल आदि मौजूद थे।

इस दौरान सीवरेज मेनहोल सफाई के लिए नगर पालिका की नई रोबोट मशीन का भी कलेक्टर और अन्य अतिथियों ने उद्घाटन किया गया।

चार क्रॉसिंग पर बनेंगे अंडरपास

इस कार्य के तहत उदयपुर-चित्तौड़गढ़ रेल मार्ग पर एलएचएस संख्या 2, 31, 48 व 50 का भी वर्चुअल शिलान्यास किया जाएगा। अभी यहां पर रोड लेवल क्रॉसिंग है। इसके स्थान पर रेल लाइन के नीचे से अंडरपास निकाला जाएगा। इससे आगे चित्तौड़गढ़ जिले के गणेशपुरा व घनेट के पास स्थित एलएचएस संख्या 2 पर लागत 1.61 करोड़ रुपए की आएगी। इसी तरह उदयपुर जिले के चित्तौड़- उदयपुर हाईवे पर एलएचएस 31 की लागत 1.62 करोड़, उदयपुर के कांकरवा रोड व पटोलिया रोड स्थित एलएचएस 39 की लागत 1.62 करोड़, उदयपुर जिले के चित्तौड़-उदयपुर हाईवे व तेरिया गांव स्थित एलएचएस 48 की लागत 1.61 करोड़ रुपए आएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?