कई आरएएस और आरपीएस अफसर भी उदयपुर में बदले, RAS हसीजा आबकारी में आए, उमेश ओझा शहर एएसपी होंगे
राज्य सरकार ने आईएएस, आईपीएस, आरएएस और आरपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की। इसमें उदयपुर में भी कई तबादले भी किए गए। सूची में उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) को भी पहला कमिश्नर दिया गया।
सूची में राजसमंद जिला परिषद के सीईओ राहुल जैन को उदयपुर विकास प्राधिकरण का आयुक्त लगाया गया है। यूडीए बनाया गया तब से अब तक इस पद पर नियुक्ति नहीं हुई थी। इस पद अभी जो यूडीए सचिव थे उनके पास ही आयुक्त का चार्ज था। मध्यप्रदेश से आने वाले जैन 2019 बैच के अधिकारी है। जैन जब सिरोही के पिंडवाड़ा में निर्वाचन पंजीयन अधिकारी थे तब उनको जनवरी 2023 में स्टेट लेवल मेरिट अवार्ड प्रदान किया गया था।
यूडीए सचिव राजेश जोशी को बांसवाड़ा गुरु गोविंद विवि का रजिस्ट्रार लगाया लेकिन उनकी जगह यहां पर किसी को नहीं लगाया गया है। सूची में बड़गांव एसडीएम हनुमान सिंह राठौड़ को राजसमंद जिला परिषद में सीईओ और ऋषभदेव एसडीएम यतींद्र पोरवाल को डूंगरपुर के सीमलवाड़ा में एसडीएम लगाया गया ।
आरपीएस अधिकारियों की सूची में एएसपी सिटी लोकेंद्र दादरवाल को एएसपी चुरू, एएसपी महिला अपराध विंग के मंजीत सिंह को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त थेप्ट जयपुर, एएसपी खेरवाड़ा परबत सिंह राठौड़ को एएसपी चित्तौड़गढ़, कमांडेट पीटीएस खेरवाड़ा मुकेश सांखला को एएसपी महिला सैल खेरवाड़ा लगाया गया है।
चौहान ने संभाला एसीईओ स्मार्ट सिटी का पद
राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी कृष्णपालसिंह चौहान ने मंगलवार को उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एसीईओ का पदभार संभाला। चौहान ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियो एवं इंजीनियर्स के साथ बैठक कर वर्तमान में चल रहे कार्यों की जानकारी ली जिसमें उन्होंने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट पर चल रहे कार्यों पर विस्तृत में चर्चा की। साथ ही आयड़ में चल रहे विकास के कार्यों की प्रगति को बढाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि चौहान इससे पूर्व एडीएम सलूम्बर के पद पर कार्यरत थे। वहीं पूर्व में भी एसीईओ स्मार्ट सिटी के पद पर सेवाएं दे चुके हैं।