सीएम और असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया आएंगे गोगुंदा; प्रशासन ने शुरू की तैयारी
राज्य सरकार देवास परियोजना के तृतीय एवं चतुर्थ चरण का शिलान्यास करने जा रही है। इसके लिए कार्यक्रम एक मार्च का तय किया गया है। कार्यक्रम उदयपुर जिले के गोगुंदा में होगा। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया आएंगे। समारोह में आईटीआई कॉलेज का लोकार्पण भी किया जाएगा।
दोनों की प्रस्तावित गोगुन्दा यात्रा के मद्देनजर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने मंगलवार को गोगुन्दा पहुंच कर तैयारियां का जायजा लिया। उन्होंने बस स्टैण्ड के समीप प्रस्तावित सभास्थल सहित हेलीपेड, महाराणा प्रताप राजतिलक स्थल आदि का अवलोकन कर तैयारियों की समीक्षा की। उनके साथ एसपी योगेश गोयल भी थे। उपखण्ड अधिकारी नरेश सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
असम के राज्यपाल कटारिया 29 फरवरी व 1 मार्च को उदयपुर प्रवास पर रहेंगे। भाजपा मीडिया संभाग प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि कटारिया 29 फरवरी को दोपहर 1:00 बजे असम से प्रस्थान कर नई दिल्ली पहुंचेंगे जहां से अल्प विश्राम करेंगे। बाद में दिल्ली एयरपोर्ट से उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे जो शाम 5:55 पर महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर पहुंचेंग। 1 मार्च को प्रातः स्थानीय कार्यक्रमों के पश्चात सड़क मार्ग से प्रातः 11:40 बजे गोगुंदा के लिए प्रस्थान करेंगे।