राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन श्रीराम के जयकारों से गूंजा , काशी के भी होंगे दर्शन
उदयपुर का राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को भगवान श्रीराम के जयकारों की गूंज थी। सीनियर सिटीजन के चेहरे पर खुशी थी अयोध्या जाने की। सबके मन में था कि कब अयोध्या पहुंचे और भगवान श्रीराम के दर्शन करें। कई ऐसे भी थे जो पहली बार अयोध्या जा रहे है तो कई ऐसे थे जो अयोध्या पहले गए लेकिन भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद दर्शन का पहला मौका होगा।
यह माहौल देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की उदयपुर से रवाना हुई दूसरी ट्रेन में था। ट्रेन में कुल 800 यात्री है, जिसमें से उदयपुर से 400 यात्री अयोध्या के लिए रवाना हुए। कोटा से 200 और सवाईमाधोपुर से 180 यात्री अयोध्या जा रहे है और बाकी स्टाफ के सदस्य है।
उदयपुर के राणा प्रताप नगर स्टेशन के बाहर सुबह से ही देवस्थान विभाग की ओर से लगाए गए काउंटर पर यात्रियों को टिकट देने का काम शुरू किया गया। उदयपुर शहर, राजसमंद और ग्रामीण क्षेत्रों से आए यात्रियों को टिकट देने के साथ ही यात्रा के पूरे नियमों की जानकारी दी गई।
ट्रेन रवाना होने से पहले कार्यक्रम में आए उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए सरकार की योजनाएं बताई। मीणा ने कहा कि सरकार इस यात्रा से इन वरिष्ठजनों का अयोध्या जाने का आज अवसर मिला है।
देवस्थान आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने कहा कि ट्रेन सुल्तानपुर स्टेशन जाएगी और वहां से बसों की व्यवस्था की गई, जिससे सबको अयोध्या लेकर जाएंगे। ये ट्रेन बनारस होकर जाएगी और समय पर ट्रेन चली तो हमारा प्रयास है कि काशी में भी दर्शन कर पाएंगे। अयोध्या के दर्शन के बाद ऋषिकेष और हरिद्धार होकर यहां आएंगे।
सहायक देवस्थान आयुक्त जतिन गांधी ने यात्रा को लेकर पूरी जानकारी दी और कहा कि इससे पहले 14 फरवरी को अयोध्या के लिए यहां से ट्रेन गई थी। विधायक मीणा ने रेलवे पायलट का माल्यार्पण कर किया अभिनंदन और सभी यात्रियों को दी बधाई। बाद में सवा एक बजे विधायक मीणा और आयुक्त केवलरमानी ने ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर आईआरसीटीसी के प्रदीप माहेश्वरी, देवस्थान उपायुक्त सुनील मत्तड़, सहायक आयुक्त प्रियंका भट्ट, निरीक्षक सुनील मीणा आदि उपस्थित रहे।