21000 की यात्रा पर निकले किरण लेकसिटी आए, यात्रा की शुरूआत केरल से की
21000 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकले किरण वर्मा आज उदयपुर शहर पहुंचे। उनकी यात्रा का मकसद मात्र इतना है कि ब्लड डोनेशन के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़े और वे इसी को लेकर ये यात्रा कर रहे है।
आज उदयपुर पहुंचे किरण वर्मा का यहां स्वागत किया गया। ब्लड डोनेशन के स्वयंसेवकों से लेकर लोगों ने उनका स्वागत किया और उनके रक्तदान के प्रति दिए जा रहे संदेश पर अमल करने का संकल्प लिया।
मीडिया से बातचीत में किरण वर्मा ने कहा कि बताया कि इस बीच वो जगह-जगह ठहर कर लोगों को ब्लड डोनेशन के लिए जागरूक कर रहे हैं। साथ ही लोगों को ब्लड डोनेट करने से होने वाले लाभ के बारे में भी बता रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी इस यात्रा के प्रति सोच यह है कि देश भर में 5 मिलियन नए ब्लड डोनेटर्स तैयार हो, क्योंकि आज बड़ी संख्या में रक्त के अभाव में लोगों की जान जा रही है।
वे बोले कि जागरूकता के अभाव में लोग ब्लड डोनेट करने से कतराते हैं। उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत केरल से की थी। 28 दिसंबर, 2021 को उन्होंने अपने इस मिशन की शुरुआत की थी। तक केरल, तमिलनाडु, गुजरात समेत कुल 21 राज्यों का दौरा कर चुके हैं।
इस घटना ने बदली जिंदगी
किरण ने बताया कि 2016 में एक बार एक महिला को अपने पति के लिए ब्लड की जरूरत थी, मैंने ब्लड डोनेट किया। जब महिला से बातचीत की तो पता चला कि उसे अपने पति के इलाज और ब्लड को अरेंज करने के लिए शरीर बेचना पड़ा।
मैंने अपनी नौकरी छोड़कर ‘सिंपली ब्लड’ नाम से NGO की शुरुआत की, जहां 2 लाख से ज्यादा ब्लड डोनर रजिस्टर्ड हैं। अब पूरे देश में ब्लड डोनेट करने की मुहिम को लेकर 21,000 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकल पड़ा हूं।
किरण चाहते हैं कि लोग ब्लड डोनेशन को लेकर इतने जागरूक हों कि 2025 तक समय पर ब्लड नहीं मिलने की वजह से एक भी व्यक्ति की मौत ना हो।