झारखंड में कोयले के ढेर मिलते थे, अब नोट के मिलते हैं;जेएमएम-कांग्रेस के लिए जनता बस वोट बैंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर हैं। धनबाद के बरवाअड्डा में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। जहां जेएमएम-कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि JMM का मतलब- जमकर के खाओ। पहले झारखंड में कोयले के ढेर मिलते थे, अब नोट के मिलते हैं। आपलोगों उनके लिए बस वोट बैंक हैं। आपके भविष्य की गारंटी है मोदी। शरीर का कण-कण, समय का पल-पल आपको समर्पित है।
सभा स्थल तक पहुंचने के दौरान पीएम मोदी ने रोड शो किया। इससे पहले पीएम ने धनबाद के सिंदरी में हर्ल कारखाने को देश को समर्पित किया। जहां पीएम ने कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने हर्ल कारखाने को शुरू करने का संकल्प लिया था। ये मोदी की गारंटी थी और आज ये गारंटी पूरी हुई।
इसके साथ ही पीएम ने झारखंड में 35 हजार 700 करोड़ की अलग-अलग योजनाओं की शुरुआत और ऑनलाइन शिलान्यास किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देवघर से गोड्डा को सीधे जोड़ने वाली मोहनपुर-हंसडीहा नई रेल लाइन और देवघर-डिब्रूगढ़ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पीएम मोदी ने इसकी शुरुआत की।
इस दौरान राज्यपाल सी राधाकृष्णन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी मंच पर मौजूद रहे।
पीएम बोले-JMM का मतलब- जमकर के खाओ
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस-JMM ने झारखंड की स्थिति खराब की है। पीएम बोले-JMM का मतलब- जमकर के खाओ। यहां जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। पहली बार इतने नोट देखे जो झारखंड में मिले। कोयले के ढेर देखे थे, यहां नोटों के ढेर मिल रहे हैं।
पीएम बोले-आपका तप बेकार नहीं जाने दूंगा
पीएम मोदी ने धूप में खड़े लोगों से माफी मांगते हुआ कहा, मैं सबसे पहले माफी चाहता हूं। पंडाल बहुत छोटा पड़ गया। मुश्किल से पांच प्रतिशत लोग मैदान है, लेकिन 95 प्रतिशत धूप में तप रहे हैं। आपको जो असुविधा हो रही है, इसके लिए माफी चाहता हूं। धूप में तपकर आज जो हमें आशीर्वाद दे रहे हैं। कार्य करने की ऊर्जा दे रहे हैं। यह तप मैं बेकार नहीं जाने दूंगा। मैं आपके तप का फल ब्याज समेत लौटाऊंगा। यह मैं आपको गारंटी देता हूं।
अमर बाउरी बोले-अबकी बार 400 पार
बीजेपी विधायक और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने विजय संकल्प महारैली में प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि 500 सालों के संघर्ष के बाद रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। संकल्प से सिद्धि का बेहतरीन उदाहरण आज हमने देखा। पीएम के संकल्प के कारण खाद कारखाने का उद्धाटन हुआ है। आजादी के बाद पहली बार कोई पीएम धरती आबा की पवित्र धरती उलिहातू में जाते हैं और देश को विकसित भारत की परिकल्पना देते हैं। हम इस संकल्प में लगे हैं कि 2047 में भारत विकसित देश बनेगा। भारत विश्व की पांचवी अर्थव्यस्था बना है। अमर बाउरी ने मंच से अबकी बार 400 पार का नारा दिया। अबकी बार 400 पार का संकल्प है।