ई-पेपर

सीएमएचओ हाथ उठाकर सीएचसी डॉक्टर को बोले-खींचके चार दूंगा


डॉक्टर भी बोले-मैं भी खींचके रख दूंगा, निरीक्षण दौरान दोनों में हुई भयंकर तनातनी, कुर्सी पर बैठने से भड़के डॉक्टर

उदयपुर के सीएमएचओ डॉ शंकर बामणिया सोमवार को उदयपुर के कुराबड़ कम्युनिटी हैल्थ सेंटर (सीएचसी) में निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उनकी डॉ मुकेश अटल से भयंकर तनातनी हो गई। नौबत ये आ गई कि गुस्से में सीएमएचओ ने डॉ मुकेश अटल पर हाथ उठाते हुए कहा कि खींचके चार दूंगा। इतने में डॉ मुकेश अटल भी पीछे नहीं हटे। वे भी बोले, मैं भी खींचके रख दूंगा।

ये नजारा देखकर वहां इलाज के लिए आए लोग भी दंग रह गए। डॉ अटल का आरोप है कि सीएमएचओ डॉ बामणिया जब सीएचसी पहुंचे तो वे उन्हें उनकी कुर्सी से उठाकर खुद उस कुर्सी पर बैठ गए। उस वक्त वे मरीजों को देख रहे थे। इस बात से डॉ अटल बुरी तरह भड़क गए।

उन्होंने वहीं अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जिसमें वे बोल रहे हैं कि मैं मरीज देख रहा था और सीएमएचओ साहब ने मुझे कुर्सी से उठाकर भगा दिया। इनके लिए प्रॉयरिटी केवल मुझे परेशान करना है। ओपीडी देखना नहीं है लेकिन सीएमएचओ खुद कुर्सी पर बैठे हैं तो मरीज कैसे देखूं।

सीएमएचओ बोले, डॉ अटल ने मुझसे बदतमीजी और अभद्रता की
घटना के बाद सीएमएचओ ने भी एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि मैं जब निरीक्षण में सीएचसी पहुंचा तो डॉ अटल ने मुझे कुर्सी नहीं दी। इतने में वह भड़क गया। मैं बोला, मरीज देखो तो मैं पास वाली कुर्सी पर बैठ गया। इतने में वह बाहर जाकर वीडियो बनाने लगा। उसने मेरे साथ आक्रोश में आकर बदतमीजी की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

मैं इसके खिलाफ उच्चाधिकारियों को शिकायत करूंगा। सीएमएचओ ने कहा कि निरीक्षण में मैंने पाया कि वहां करीब 35 ऐसे मरीज थे जिनका बीपी और शुगर चेक नहीं किया गया। स्टाफ यूनिफॉर्म में नहीं थी और बायोमेट्रिक भी सही नहीं थी। इस हॉस्पिटल की व्यवस्थाएं बद से बदतर थी। सभी जगह गंदगी पसरी थी।

पुराना है सीएमएचओ और डॉ अटल का विवाद
डॉ अटल और सीएमएचओ का विवाद कोई नया नहीं है। डॉ अटल की बीसीएमओ पत्नी डॉ निधि यादव के ​ट्रांसफर के बाद से यह विवाद उपजा है। पत्नी डॉ निधि यादव ने बताया कि सीएमएचओ ने सिंतबर 2022 में गिर्वा से मेरा ट्रांसफर जोधपुर करा दिया। राजनीति पहुंच से इस जगह पर एसीबी में ट्रेप हो चुके डॉ पृथ्वीराज जीनगर को लगवा दिया।

डॉ निधि ने बताया कि सीएमएचओ ने मेरी और मेरे पति डॉ मुकेश अटल की सैलेरी बीते 9 माह से रोकी हुई है। इसको लेकर हम कलेक्टर से लेकर चिकित्सा मंत्री को शिकायत कर चुके हैं लेकिन सीएमएचओ ने मनमानी कर रखी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?