सड़क तक कर रखे थे कब्जे, दुकानों के पक्के निर्माण को भी तोड़ा
उदयपुर शहर के सुखाड़िया सर्कल से फतहपुरा चौराहा तक नियम विपरीत निर्माण और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। नगर निगम की टीम ने हाथों हाथ ही कब्जे तोड़े। टीम ने कार्रवाई की शुरुआत सुखाड़िया सर्कल से की। सर्कल से लेकर फतहपुरा चौराहा के बीच दोनों तरफ जो भी ठेले खड़े थे उनको हटाया तथा सड़क सीमा में रखे सामान और टेबल कुर्सी को वहां से हटवाया और कुछ सामान जब्त किया।
टीम ने कार्रवाई की तब ही कुछ लोग अपना सामान पहले ही उठा लिया और बाकी सामान को जब्त किया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया लेकिन टीम अपने स्तर पर काम करती गई। टीम ने फतहपुरा चौराहा पर दुकानों के बाहर रखे सामान को भी जब्त किया और साथ के साथ बाहर जो पक्का निर्माण था उसको तोड़ा और पाबंद किया कि आगे से सड़क सीमा में कोई पक्का निर्माण नहीं करें। फतहपुरा से देवाली जाने वाले रास्ते पर एक मिठाई संचालक से लेकर कुछ अन्य ने तो पहले ही पक्के निर्माण को अपने स्तर पर तोड़ दिए और सामान भी हटा दिए।