ई-पेपर

लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू


चुनाव के लिए अलग-अलग विंग का गठन, 6 मार्च को पहली ट्रेनिंग

विधानसभा वार वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल, उडनदस्ता, स्थिर जांच दल, लेखा दल का गठन करते हुए इसमें अधिकारियों-कार्मिकों की ड्यूटी लगाई है वहीं विधानसभावार सहायक पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए है।

इन सभी दलों व सहायक व्यय पर्यवेक्षकों की ट्रेनिंग 6 मार्च को होगी। इसके अलावा लोकसभा चुनाव के लिए 29 अलग-अलग प्रकोष्ठों का गठन किया है और प्रत्येक प्रकोष्ठ में प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर कार्यों का विभाजन किया है।

ये प्रकोष्ठ बनाए गए

रिटर्निंग अधिकारी प्रकोष्ठ, कार्मिक, स्वीप, कानून व्यवस्था एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्र, चुनाव सामग्री व जलपान व्यवस्था, वाहन व्यवस्था, सामान्य व्यवस्था एवं मतगणना, निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग, ईवीएम, आचार संहिता, पर्यवेक्षक, सांख्यिकी, प्रशिक्षण, मतपत्र, शिकायत निवारण वोटर हेल्पलाइन व चुनाव नियंत्रण कक्ष, आईटी प्रकोष्ठ, रूट चार्ट व कम्यूनिकेशन प्लान, डाक मतपत्र व होम वोटिंग, मतदाता सूची, चुनाव लेखा, विशिष्ट योग्यजन, भुगतान, मीडिया एवं पेड न्यूज, सोशल मीडिया, सी-विजिल, कानून प्रक्रिया, चुनाव पश्चात मतगणना, पोलिंग पर्सनल वेलफेयर व वेबकास्टिंग प्रकोष्ठ का गठन किया गया है।

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उदयपुर के निर्वाचन विभाग और जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। चुनाव को लेकर अलग-अलग दलों का गठन कर किया गया है। अब इनको ट्रेनिंग देने का काम भी शुरू किया जाएगा।

निर्वाचन विभाग ने चुनाव की तैयारियों के लिए सबसे पहली ट्रेनिंग 6 मार्च को रखी है जो सुबह दस बजे सुखाड़िया रंगमंच पर होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने मतदान और विभिन्न गतिविधियों पर विशेष निगरानी और अनुवीक्षण के लिए विभिन्न दलों व प्रकोष्ठों को गठन किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?