ई-पेपर

राहुल ने किए बाबा महाकाल के दर्शन


उज्जैन में कर रहे रोड शो; मंदिर में लगे मोदी-मोदी के नारे

मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मंगलवार को चौथा दिन है। राहुल गांधी उज्जैन में खुली जीप में रोड शो कर रहे हैं। इससे पहले उन्हाेंने बाबा महाकाल के दर्शन किए। महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के दौरान गणेश मंडपम में राहुल के सामने मोदी-मोदी के नारे लगे।

इससे पहले शाजापुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल के सामने मोदी-मोदी के नारे और श्रीराम के जयकारे लगाए तो राहुल गाड़ी से उतरकर उनसे मिलने पहुंचे। एक भाजपा नेता और कुछ कार्यकर्ताओं ने राहुल को आलू देकर कहा- सोना बनाओ। राहुल बोले- धन्यवाद, अगली बार सोना लेकर आऊंगा।

जयराम बोले- सम्मान डिमांड नहीं किया जाता, कमाया जाता है

जयराम ने कहा- प्रधानमंत्री एक सम्मानीय पद है। सम्मान डिमांड नहीं किया जाता, सम्मान कमाया जाता है। हम पद का सम्मान करते हैं।

प्रधानमंत्री जो बोलते हैं और जो सच्चाई है उसमें जमीन-आसमान का फर्क है। जो अपने आप को 140 करोड़ भारतीयों का प्रमुख समझते हैं, वो क्या ऐसा व्यवहार करेंगे? किसानों पर ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। एक तरफ चंदादाता का सम्मान और दूसरी तरफ अन्नदाता का अपमान। कथनी और करनी एक जैसी होनी चाहिए।

I.N.D.I.A. में महाराष्ट्र से दो और पार्टियां आएंगी

जयराम रमेश ने कहा- महाराष्ट्र से I.N.D.I.A. में दो पार्टियां और आएंगी। इसमें फिर से 28 पार्टियां हो सकती हैं।

जयराम बोले- I.N.D.I.A. में 26 मजबूत पार्टियां हैं

पिछले दिनों बैठकों में 26 पार्टियों ने I.N.D.I.A. को पुनर्जीवित किया। 28 पार्टियों में से एक पार्टी के नेता ने पलटी कर दी, उनका इतिहास की पलटी करने का है। अब 26 पार्टियां रह गई हैं। सभी मजबूत पार्टियां हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?