ऑनलाइन फोटो भेजकर देता था झांसा, एक नाबालिग भी डिटेन
लड़कियां सप्लाई करने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने के मामले में गुरुवार देर रात एक आदतन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। एक नाबालिग को भी डिटेन किया गया है। आरोपी ऑनलाइन ऐप के माध्यम से लोगों को लड़कियां उपलब्ध कराने का झांसा देकर रुपए ऐंठता था।
उदयपुर के सेमारी थानाधिकारी गजवीर सिंह ने बताया कि आरोपी शंकरलाल(23) पुत्र नाथुजी पटेल निवासी खेरूआ को गिरफ्तार किया गया है।
खाते में रुपए आने पर नंबर करता था ब्लॉक
ऐप के माध्यम से जब कोई व्यक्ति आरोपी से ऑनलाइन संपर्क करता था। तब आरोपी 5 से 7 लड़कियों की फोटो भेजता था। कस्टमर की ओर से एक फोटो सिलेक्ट करने के बाद 5 से 8 हजार रुपए तक ऑनलाइन मांगे जाते थे। आरोपी लड़की उपलब्ध कराने का झांसा देता था। खाते में पैसे आते ही वह कस्टमर के नंबर को ब्लॉक कर देता था।
गुजरात में भी मामले दर्ज
आरोपी शंकरलाल आदतन अपराधी है इसके खिलाफ गुजरात के थानों में भी चोरी और ठगी के प्रकरण दर्ज है। शंकरलाल के खातों की जानकारी ली जा रही है जिसमें ठगी गई राशि सामने आएगी।
नेटवर्क में और कौन जुड़ा है, इस संबंध में पूछताछ जारी
जिला विशेष टीम मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव रठौडा के आस-पास रहने वाले कुछ ठगों की ओर से इस तरह की ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। कार्रवाई सेमारी और डीएसटी टीम जिला सलुम्बर ने संयुक्त की। आरोपी के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।